पाकुड़: जिले के महेशपुर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में जिलेटिन और डेटोनेटर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है (One arrested with huge amount of explosives). गिरफ्तार व्यक्ति पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव का रहने वाला है. उसके पास से बोरे में 260 पीस जिलेटिन और 260 पीस डेटोनेटर पाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति से थाने में पूछताछ की जा रही है.
पाकुड़ में भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसकी जानकारी पुलिस निरीक्षक प्रभु सहाय एक्का ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहरग्राम के रास्ते बाइक से भारी मात्रा में विस्फोटक ले जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर एक टीम बनायी गयी. गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ शहरग्राम गांव पहुंचे तो एक व्यक्ति बाइक पर बोरा लादकर ले जा रहा था. पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने की कोशिश करने लगी.
ये भी पढ़ें: कोडरमा भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, हिरासत में 4 लोग
हालांकि पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद थी, उन्होंने आरोपी का पीछा करते हुए उसे धरदबोचा. पुलिस की टीम ने जब बोरे को चेक किया तो उसमे भारी मात्रा मे विस्फोटक मिले. इसके बाद पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बोरे में 260 पीस जिलेटिन और 260 पीस डेटोनेटर पाया गया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि विस्फोटक कारोबारी शहरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया और उससे ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वे विस्फोटक को कहां खपाने वाला था.
इस मामले में इंस्पेक्टर प्रभु सहाय एक्का ने बताया कि शहरुद्दीन अंसारी पहले से ही विस्फोटक का कारोबार कर रहा है. इसके खिलाफ 2019 में हिरणपुर और पाकुड़िया थाने में विस्फोटक अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है.