पाकुड़: जिले में श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग की पैंट-शर्ट-साड़ी योजना के तहत विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने श्रमिकों के बीच शर्ट, पैंट और साड़ी का वितरण किया. पाकुड़ के महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में पैंट-शर्ट-साड़ी वितरण कार्यक्रम हुआ.
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने श्रमिकों को शर्ट, पैंट और साड़ी दिया. इस अवसर पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से यदि बचना है तो हमें सतर्क रहना होगा. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने, मास्क या गमछा का इस्तेमाल करने और हमेशा हाथ साफ करने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- मंत्री आलमगीर ने की पैंट शर्ट-साड़ी योजना की शुरुआत, 29 हजार मजदूरों के बीच होगा वस्त्र का वितरण
विधायक ने कहा कि सरकार लाॅकडाउन के दौरान सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है. इस मौके पर डीसी कुलदीप चौधरी ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने के अलावा उनके लिए किए गए कार्यो की जानकारी दी. डीसी ने कहा कि श्रमिकों की योग्यता अनुसार उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए भी योजना बनाई जा रही है. कार्यक्रम में मौजूद अधीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि महेशपुर प्रखंड में 5,517 और पाकुड़िया प्रखंड के 2,668 श्रमिकों को पैंट शर्ट साड़ी योजना के तहत लाभान्वित किया जाना है. इस मौके पर डीसी, एसपी, डीडीसी, श्रम अधीक्षक के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद रहे.