पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के तसरिया गांव में एक नाबालिक युवती की पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई. उसके बाद शव को झाड़ी में फेंक दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढ़ें: खाना बनाने से पत्नी ने किया इंकार, पति ने धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
जानकारी के अनुसार तसरिया गांव के पास झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ था. उधर से गुजर ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी. जिसके बाद ग्रामीणों ने महेशपुर थाना को मामले की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक उमा शंकर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की पहचान कर घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दी.
जल्द किया जाएगा मामले का उद्भेदन
पुलिस पदधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की है, लेकिन हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. महेशपुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती की हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. युवती की हत्या किस कारण से हुई है और कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा.