पाकुड़: कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम को लेकर लागू अनलाॅक-1 के दौरान जिले में बालू और पत्थर के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाने को लेकर चर्चा हुई. उक्त निर्णय डीसी कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जिला टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया.
बैठक में मौजूद अधिकारियों और जिला खनन टास्क फोर्स की टीम को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि बालू का परिवहन किसी भी परिस्थिति में जिले से बाहर न हो. डीसी श्री चौधरी ने चेकपोस्टो पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को बालू का परिवहन जिले से बाहर न हो इसके लिए विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक पत्थरों का उत्खनन और परिवहन हो इसे सनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये.
ये भी पढे़ं- 4 जून को मजदूरों को लेकर अंडमान से आएगी फ्लाइट, CM की अपील पर आगे आई निजी कंपनी
बैठक में डीसी ने जिन क्षेत्रों में उत्खनन की गतिविधियां चल रही है वहां सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ मास्क और सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, खदानों और क्रशरों में स्थानीय मजदूरों से ही काम लेने आदि बहाल की गयी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला टास्क फोर्स की टीम में शामिल अधिकारियों को बालू और पत्थरों का अवैध परिवहन और उत्खनन करने वाले लोगों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गया. बैठक में एसपी मणिलाल मंडल, एसडीओ प्रभात कुमार, डीटीओ राजीव रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश कुमार राम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गंगाराम ठाकुर, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.