पाकुड़: राजमहल संसदीय क्षेत्र के सांसद सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा अपना लोकसभा क्षेत्र के लिट्टीपाड़ा प्रखंड का दौरा किया. सांसद ने सैकड़ों ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निदान का आश्वासन दिया. जानकारी देते हुए झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि सांसद विजय हांसदा इन दिनों लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर हैं और दूरस्त इलाको में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, राशन वितरण, वृद्धा पेंशन सहित अन्य समस्याओं की जानकारी ग्रामीणों से ले रहे है.
श्याम यादव ने बताया सांसद अपने क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की हर समस्या सुन रहे हैं और उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कई लोगों की समस्याओं का निष्पादन भी कराया है. जिलाध्यक्ष ने बताया कि सांसद लिट्टीपाड़ा प्रखंड के जामजोड़ी, जामकुंदर, डुमरहिल, बैजनाथपुर, मोहोलबोना, करिपाहारी, सूरजबेरा, लखनपुर सहित दर्जनों गांव का भ्रमण किया है. जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने बताया कि इस क्षेत्र के ग्रामीण सबसे ज्यादा पेयजल, सड़क और बिजली की समस्या की बात बतायी है.
सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों की समस्या का निदान करने के साथ साथ सरकार द्वारा धरातल पर उतारी गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील भी किया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे सरकारी योजनाओं के बारे में जाने और अधिक से अधिक उसका लाभ उठाएं. इस मौके पर झामुमो जिला सचिव सुलेमान बास्की, प्रखंड अध्यक्ष चरण मुर्मू, दीपू मुर्मू, रामकृपाल तुरी, मुखिया रस्का मुर्मू, रतन मुर्मू ,सूरजबेरा -पकू मुर्मू, शिलभाणूस मुर्मू, रंजन साहा अल्ताभ हुसैन, शहनवाज, सांसद प्रतिनिधि निपेन मंडल, उमर फारूक ,प्रकाश सिंह ,जवाहर कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.