पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड स्थित सिलमपुर फुटबॉल मैदान में भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया. आयोजित समागम में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश उपाध्यक्ष सह संथाल परगना प्रभारी प्रदीप वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान झाविमो के केंद्रीय महासचिव मिस्त्री सोरेन ने भाजपा का दामन थामा.
'आम लोगों का विकास सिर्फ मोदी सरकार में संभव'
कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान सीएम रघुवर दास ने राज्य और केंद्र सरकार की धरातल पर उतारी गई जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों के बीच रखा. साथ ही उन्होंने कहा कि आम लोगों का विकास सिर्फ मोदी सरकार के कार्यकाल में ही संभव है.
जेएमएम पर साधा निशाना
सीएम ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर बरसते हुए कहा कि सोरेन परिवार ने सीएनटी/ एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन और पैसा कमाया और यहां के आदिवासियों को बेवकूफ बनाया है. लेकिन अब डबल इंजन की सरकार ऐसा होने नहीं देगी.
ये भी पढ़ें- देश की रक्षा में तैनात जवान की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, जांच में जुटी पुलिस
'संथाल परगना के आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे'
सीएम ने कहा कि झामुमो नेताओ ने संथाल समाज को शराब पिलाकर नस्ल खत्म करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि संथाल परगना के आदिवासियों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. सीएम ने कहा कि भाजपा का काम देखकर सभी दलों के नेता भाजपा में आने के लिए लाइन पर लगे हैं.