पाकुड़: वनों एवं वनप्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग न केवल ऐहतियाती कदम उठा रहा है, बल्कि वन्यप्राणियों के जीवन को बचाने के लिए हर संभव कदम भी उठा रहा है. ऐसा ही शुक्रवार को दिखा.
जानकारी के अनुसार, पाकुड़िया प्रखंड के राजापुर गांव स्थित एक घर में अचानक कोबरा पर लोगों की नजर पड़ी. कोबरा सांप को देखकर लोग भयभीत हो गये और उसे लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन प्रमंडल पदाधिकारी और वनकर्मी असराफुल हक मौके पर पहुंच गए और किसी तरह कोबरा को मारने से लोगों को रोका. इसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया. लोगों के हमले से कोबरा गंभीर रूप से घायल हो चुका था. इसलिए उसे समुचित इलाज की जरूरत थी.
इसके लिए स्नेक रेस्क्यूवर असराफुल घटना स्थल पर पहुंचे और सबसे पहले कोबरा सांप को बचाकर उसकी मरहम पट्टी कराने के लिए पशु चिकित्सालय ले गए. जहां डा. मनु जयसवाल ने कोबरा का इलाज किया. मरहम पट्टी करवाने के बाद असराफुल ने जख्मी कोबरा सांप को विभाग के कार्यालय में लाया, जिसे देखरेख में रखा गया है. वन विभाग द्वारा की गयी इस पहल का खासकर वनप्रेमी सराहना कर रहे हैं.
वनकर्मी असराफुल ने ग्रामीणों से किसी भी जीव पर हमला नहीं करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी वन्यजीव से डर लगे या नुकसान पहुंचने का संदेह हो तो इसकी सूचना वन विभाग को दें.
ये भी पढ़ें:
खेत में काम कर रहे युवक की कोबरा के काटने से मौत, गांव वाले बोले सांप ने लिया बदला
Giridih News: दो युवकों को सांप ने डंसा, एक की मौत, मनसा पूजा में खेल दिखा रहे थे दोनों
Giridih News: ससुराल गए युवक की सर्पदंश से मौत, घर में मचा कोहराम