ETV Bharat / state

कोबरा को लोगों ने मारकर किया लहूलुहान, वन विभाग की टीम ने बचाया, मरहम पट्टी के बाद निगरानी में रखा - pakur news

Forest department team saved the life of cobra. पाकुड़ में वन विभाग की टीम ने एक कोबरा की जान बचाई है. कोबरा लोगों के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद टीम ने उसकी मरहम पट्टी करवाई और फिर उसे समुचित देखभाल में रखा है.

Forest department team saved the life of cobra
Forest department team saved the life of cobra
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 8:43 PM IST

वन विभाग की टीम ने कोबरा को बचाया

पाकुड़: वनों एवं वनप्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग न केवल ऐहतियाती कदम उठा रहा है, बल्कि वन्यप्राणियों के जीवन को बचाने के लिए हर संभव कदम भी उठा रहा है. ऐसा ही शुक्रवार को दिखा.

जानकारी के अनुसार, पाकुड़िया प्रखंड के राजापुर गांव स्थित एक घर में अचानक कोबरा पर लोगों की नजर पड़ी. कोबरा सांप को देखकर लोग भयभीत हो गये और उसे लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन प्रमंडल पदाधिकारी और वनकर्मी असराफुल हक मौके पर पहुंच गए और किसी तरह कोबरा को मारने से लोगों को रोका. इसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया. लोगों के हमले से कोबरा गंभीर रूप से घायल हो चुका था. इसलिए उसे समुचित इलाज की जरूरत थी.

इसके लिए स्नेक रेस्क्यूवर असराफुल घटना स्थल पर पहुंचे और सबसे पहले कोबरा सांप को बचाकर उसकी मरहम पट्टी कराने के लिए पशु चिकित्सालय ले गए. जहां डा. मनु जयसवाल ने कोबरा का इलाज किया. मरहम पट्टी करवाने के बाद असराफुल ने जख्मी कोबरा सांप को विभाग के कार्यालय में लाया, जिसे देखरेख में रखा गया है. वन विभाग द्वारा की गयी इस पहल का खासकर वनप्रेमी सराहना कर रहे हैं.

वनकर्मी असराफुल ने ग्रामीणों से किसी भी जीव पर हमला नहीं करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी वन्यजीव से डर लगे या नुकसान पहुंचने का संदेह हो तो इसकी सूचना वन विभाग को दें.

वन विभाग की टीम ने कोबरा को बचाया

पाकुड़: वनों एवं वनप्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग न केवल ऐहतियाती कदम उठा रहा है, बल्कि वन्यप्राणियों के जीवन को बचाने के लिए हर संभव कदम भी उठा रहा है. ऐसा ही शुक्रवार को दिखा.

जानकारी के अनुसार, पाकुड़िया प्रखंड के राजापुर गांव स्थित एक घर में अचानक कोबरा पर लोगों की नजर पड़ी. कोबरा सांप को देखकर लोग भयभीत हो गये और उसे लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया. वहीं इस मामले की जानकारी गांव के ही एक व्यक्ति ने वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन प्रमंडल पदाधिकारी और वनकर्मी असराफुल हक मौके पर पहुंच गए और किसी तरह कोबरा को मारने से लोगों को रोका. इसके बाद उसे रेस्क्यू किया गया. लोगों के हमले से कोबरा गंभीर रूप से घायल हो चुका था. इसलिए उसे समुचित इलाज की जरूरत थी.

इसके लिए स्नेक रेस्क्यूवर असराफुल घटना स्थल पर पहुंचे और सबसे पहले कोबरा सांप को बचाकर उसकी मरहम पट्टी कराने के लिए पशु चिकित्सालय ले गए. जहां डा. मनु जयसवाल ने कोबरा का इलाज किया. मरहम पट्टी करवाने के बाद असराफुल ने जख्मी कोबरा सांप को विभाग के कार्यालय में लाया, जिसे देखरेख में रखा गया है. वन विभाग द्वारा की गयी इस पहल का खासकर वनप्रेमी सराहना कर रहे हैं.

वनकर्मी असराफुल ने ग्रामीणों से किसी भी जीव पर हमला नहीं करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी वन्यजीव से डर लगे या नुकसान पहुंचने का संदेह हो तो इसकी सूचना वन विभाग को दें.

ये भी पढ़ें:

खेत में काम कर रहे युवक की कोबरा के काटने से मौत, गांव वाले बोले सांप ने लिया बदला

Giridih News: दो युवकों को सांप ने डंसा, एक की मौत, मनसा पूजा में खेल दिखा रहे थे दोनों

Giridih News: ससुराल गए युवक की सर्पदंश से मौत, घर में मचा कोहराम

अस्पताल में निकला 6 फिट लंबा सांप, लोगों में मची भगदड़

Last Updated : Dec 1, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.