ETV Bharat / state

लॉकडाउन में मांस बिक्री पर झामा और चांद में सिर फुटौव्वल, प्रधान ने किया गोल्डन काम - साप्ताहिक हाट पर प्रतिबंध

लॉकडाउन में मांस की बिक्री पर पाकुड़ के तालपहाड़ी गांव में बवाल हो गया. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण झामा बास्की और बाबूचांद पंडित में सिर फुटौव्वल हो गई.

Fight over meat sale in lockdown in Pakur
लॉकडाउन में मांस की बिक्री पर पाकुड़ के तालपहाड़ी गांव में बवाल हो गया
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 3:36 PM IST

पाकुड़ : लॉकडाउन में मांस की बिक्री पर तालपहाड़ी गांव में बवाल हो गया. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण झामा बास्की और बाबूचांद पंडित में सिर फुटौव्वल हो गई. आरोप है कि इस दौरान झामा ने बाबूचांद पंडित के सिर पर किसी चीज से वार कर दिया. इसमें बाबूचांद पंडित बुरी तरह जख्मी हो गया. इस बीच ग्राम प्रधान गोल्डन हांसदा ने किसी तरह से मामले को संभाला. बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें-डायन-बिसाही के नाम पर दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने बरसाई लाठियां

प्रशासन की ओर से रविवार को साप्ताहिक हाट पर प्रतिबंध के बावजूद झामा बास्की नामक व्यक्ति गांव के ही मंदिर के निकट मांस की बिक्री कर रहा था. इस बीच गांव के लोगों की उस पर नजर पड़ गई. इसके चलते कई ग्रामीण उसका विरोध करने लगे. आरोप है कि विरोध के दौरान ही झामा बास्की ने ग्रामीण बाबूचांद पंडित के सिर पर वार कर दिया, जिसके कारण वे जख्मी हो गए. बाबूचांद पंडित के घायल होने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और झामा को पकड़कर ग्राम प्रधान गोल्डन हांसदा के हवाले कर दिया. इधर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर न केवल शांत कराया बल्कि घटना की जानकारी लिट्टीपाड़ा थाने को दी.

आरोपी को पुलिस को सौंपा

जब लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत तालपहाड़ी पहुंचे तो प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वाले आरोपी को ग्रामप्रधान ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ग्रामप्रधान ने थाना प्रभारी से दोषी झामा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील भी की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया प्रतिबंधित मांस बेचते हुए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है. उन्होंने बताया कि मांस को जब्त कर लिया गया है. पशु चिकित्सक से इसकी जांच कराई जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पाकुड़ : लॉकडाउन में मांस की बिक्री पर तालपहाड़ी गांव में बवाल हो गया. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के ग्रामीण झामा बास्की और बाबूचांद पंडित में सिर फुटौव्वल हो गई. आरोप है कि इस दौरान झामा ने बाबूचांद पंडित के सिर पर किसी चीज से वार कर दिया. इसमें बाबूचांद पंडित बुरी तरह जख्मी हो गया. इस बीच ग्राम प्रधान गोल्डन हांसदा ने किसी तरह से मामले को संभाला. बाद में आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया.

ये भी पढ़ें-डायन-बिसाही के नाम पर दो पक्ष आपस में भिड़े, पुलिस ने बरसाई लाठियां

प्रशासन की ओर से रविवार को साप्ताहिक हाट पर प्रतिबंध के बावजूद झामा बास्की नामक व्यक्ति गांव के ही मंदिर के निकट मांस की बिक्री कर रहा था. इस बीच गांव के लोगों की उस पर नजर पड़ गई. इसके चलते कई ग्रामीण उसका विरोध करने लगे. आरोप है कि विरोध के दौरान ही झामा बास्की ने ग्रामीण बाबूचांद पंडित के सिर पर वार कर दिया, जिसके कारण वे जख्मी हो गए. बाबूचांद पंडित के घायल होने की सूचना पर आसपास के लोग पहुंचे और झामा को पकड़कर ग्राम प्रधान गोल्डन हांसदा के हवाले कर दिया. इधर ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर न केवल शांत कराया बल्कि घटना की जानकारी लिट्टीपाड़ा थाने को दी.

आरोपी को पुलिस को सौंपा

जब लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत तालपहाड़ी पहुंचे तो प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने वाले आरोपी को ग्रामप्रधान ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ग्रामप्रधान ने थाना प्रभारी से दोषी झामा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की अपील भी की. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल ने बताया प्रतिबंधित मांस बेचते हुए एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है. उन्होंने बताया कि मांस को जब्त कर लिया गया है. पशु चिकित्सक से इसकी जांच कराई जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.