पाकुड़: जिले के आधा दर्जन पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के सेवानिवृत्ति के मौके पर पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई. समारोह में मुख्य रूप से एसपी राजीव रंजन सिंह और डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: बिजली विभाग का नगर निगम पर 21 करोड़ का बकाया, काटे जा रहे कनेक्शन
आयोजित समारोह में रिटायर्ड पुलिस निरीक्षक हरिपद हांसदा, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, शिवदयाल पासवान, सहायक अवर निरीक्षक भगवान पांडेय, राजेंद्र यादव और हवलदार दीनानाथ सिंह को भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह की अध्यक्षता एसपी राजीव रंजन सिंह ने किया. एसपी ने रिटायर्ड पदाधिकारियों को श्रीमद् भागवत गीता, शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. समारोह का संचालन सार्जेंट अवधेश कुमार ने किया.
समारोह को संबोधित करते हुए एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि नौकरी में आने के बाद रिटायर्ड सभी को होना है. उन्होंने मौजूद रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से कहा कि अपने-अपने घर जाने के बाद फुर्सत के क्षण में गांव और समाज के लोगों को पुलिस के किए जा रहे बेहतर कार्यों को बताने, पुलिस कर्मी और अधिकारी अपने सेवाकाल में किस परिस्थितियों में लोगों के बीच काम करते हैं इसके बारे में बताने की अपील की.