पाकुड़: सदर प्रखंड के चांदपुर में बनाए गए डीप बोरिंग का मोटर खराब होने के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. शहरवासियों के घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है. बीते कई दिनों में जलापूर्ति नहीं होने के कारण जिला मुख्यालय के भगतपाड़ा, बैंक कॉलोनी, राज हाई स्कूल रोड, अलीगंज सहित कई मोहल्लों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
जलापूर्ति व्यवस्था बंद रहने के कारण शाहरवासियों में नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है. बाधित जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर कार्यपालक पदाधिकरी गंगाराम ठाकुर ने बताया कि चांदपुर बोरिंग का जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण मोटर लोड नहीं पा रहा है और खराब हो गया है. उन्होंने बताया कि खासकर शहर के ड्राईजोन इलाके में टंकी के माध्यम से पीने का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है और मोटर दुरुस्त हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं.