पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में एक पुलिस पदाधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने पुलिस पदाधिकारी के घर से लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर सहित कई अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मामले में आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है.
एएसआई फिलहाल श्रावणी मेला ड्यूटी पर हैं प्रतिनियुक्तः प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के राधानगर थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित धर्मेंद्र साहा श्रावणी मेला ड्यूटी में तैनात हैं. इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर सहित अन्य कई सामान लेकर चंपत हो गए. सोमवार को जब पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र साहा की पत्नी हिरणपुर स्थित मकान पहुंची तो दरवाजा टूटा पाया और घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी हिरणपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि तीन लाख रुपए नगद और सोना-चांदी के जेवर की चोरी हुई है, लेकिन अब तक थाना में लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर, पुलिस पदाधिकारी के घर में चोरी की घटना को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस पदाधिकारी के घर में भी चोरी करने से चोर कतरा नहीं रहे हैं.