ETV Bharat / state

Crime News Pakur: श्रावणी मेला ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

पाकुड़ में चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है. चोरों ने पुलिस पदाधिकारी के बंद घर से लाखों की चोरी की है. जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/24-July-2023/jh-pak-01-chori-dry-photo-10024_24072023133710_2407f_1690186030_556.jpg
Theft From Police Officer House In Pakur
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 9:23 PM IST

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में एक पुलिस पदाधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने पुलिस पदाधिकारी के घर से लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर सहित कई अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मामले में आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: फ्रेंड के साथ घूमने पहुंची युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

एएसआई फिलहाल श्रावणी मेला ड्यूटी पर हैं प्रतिनियुक्तः प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के राधानगर थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित धर्मेंद्र साहा श्रावणी मेला ड्यूटी में तैनात हैं. इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर सहित अन्य कई सामान लेकर चंपत हो गए. सोमवार को जब पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र साहा की पत्नी हिरणपुर स्थित मकान पहुंची तो दरवाजा टूटा पाया और घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी हिरणपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि तीन लाख रुपए नगद और सोना-चांदी के जेवर की चोरी हुई है, लेकिन अब तक थाना में लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर, पुलिस पदाधिकारी के घर में चोरी की घटना को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस पदाधिकारी के घर में भी चोरी करने से चोर कतरा नहीं रहे हैं.

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में एक पुलिस पदाधिकारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने पुलिस पदाधिकारी के घर से लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर सहित कई अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हिरणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मामले में आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की है.

ये भी पढ़ें-Crime News Pakur: फ्रेंड के साथ घूमने पहुंची युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, जांच में जुटी पुलिस

एएसआई फिलहाल श्रावणी मेला ड्यूटी पर हैं प्रतिनियुक्तः प्राप्त जानकारी के मुताबिक साहिबगंज जिले के राधानगर थाना में एएसआई के पद पर पदस्थापित धर्मेंद्र साहा श्रावणी मेला ड्यूटी में तैनात हैं. इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गए और अलमारी में रखे लाखों रुपए के सोना-चांदी के जेवर सहित अन्य कई सामान लेकर चंपत हो गए. सोमवार को जब पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र साहा की पत्नी हिरणपुर स्थित मकान पहुंची तो दरवाजा टूटा पाया और घर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा पाया. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी हिरणपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

पुलिस मामले की जांच में जुटीः इस मामले में पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह ने बताया कि तीन लाख रुपए नगद और सोना-चांदी के जेवर की चोरी हुई है, लेकिन अब तक थाना में लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इधर, पुलिस पदाधिकारी के घर में चोरी की घटना को लेकर आम लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि चोरों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब पुलिस पदाधिकारी के घर में भी चोरी करने से चोर कतरा नहीं रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.