पाकुड़: जिले के सरकारी एवं पारा शिक्षकों की अब कैंप लगाकर कोरोना जांच कराई जाएगी. यह आदेश डीसी कुलदीप चौधरी ने दिया है. इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने दी है. जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा ने बताया कि 31 अगस्त को जिले के सभी सरकारी एवं पारा शिक्षक, सीआरपी, बीआरपी एवं शिक्षाकर्मियों का कोरोना जांच कराई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी प्रखंडो में कैंप लगाएगा.
जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि बीते 6 माह से जिले के शिक्षा विभाग के शिक्षक और अन्य कर्मी दंडाधिकारी के रूप में कंटेनमेंट जोन, बैंक, हाट बाजार, जनवितरण प्रणाली की दुकान, चेकपोस्ट क्वारेंटाइन सेंटर में अपनी सेवा दे रहे थे ताकि कोरोना संक्रमण को हराया जा सके.
ये भी पढ़ें- करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद
उन्होंने बताया कि शिक्षकों एवं शिक्षाकर्मियों की कोरोना जांच के साथ-साथ लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में सरकारी और पारा शिक्षकों की संख्या 3 हजार है जबकि 105 बीआरपी एवं सीआरपी एवं शिक्षा विभाग के 150 कर्मियों की कोरोना जांच आगामी 31 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों में कैंप लगाकर कोरोना जांच कराई जाएगी.