ETV Bharat / state

चाइल्ड लाइन की पहल, 6 से ज्यादा बाल मजदूर कराए मुक्त

पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है . अभियान के दौरान गैराज और ढाबा में छह बाल मजदूरों को काम करते पाया गया,  जिसे मुक्त करा लिया गया. सभी बाल मजदूरों में कोई मोटर गैराज में काम करता था और किसी से ढाबा में काम कराया जाता था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई.

बाल मजदूर मुक्त
author img

By

Published : Jun 23, 2019, 10:07 AM IST

पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर ने जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान गैराज और ढाबा में छह बाल मजदूरों को काम करते पाया, जिसे मुक्त कराया गया. मुक्त कराए गए सभी बच्चे 11 से 15 वर्ष के हैं.

देखें पूरी खबर

राज्य में बाल मजदूरों को मुक्त कराने का अभियान सरकार के अलावा कई प्राइवेट संस्थान जोरों पर चला रही है. चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हिरणपुर प्रखंड से छह से ज्यादा बाल माजदूरों को मुक्त कराया गया. सभी बाल मजदूरों में कोई मोटर गैराज में काम करता था और किसी से ढाबा में काम कराया जाता था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई.

चाइल्ड लाइन के निदेशक विनोद प्रामाणिक ने बताया कि बरामद किए गए सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के परिजनों से काउंसिलिंग किया जाएगा, ताकि दोबारा बच्चों से मजदूरी नहीं कराया जाए.

पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर ने जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान गैराज और ढाबा में छह बाल मजदूरों को काम करते पाया, जिसे मुक्त कराया गया. मुक्त कराए गए सभी बच्चे 11 से 15 वर्ष के हैं.

देखें पूरी खबर

राज्य में बाल मजदूरों को मुक्त कराने का अभियान सरकार के अलावा कई प्राइवेट संस्थान जोरों पर चला रही है. चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हिरणपुर प्रखंड से छह से ज्यादा बाल माजदूरों को मुक्त कराया गया. सभी बाल मजदूरों में कोई मोटर गैराज में काम करता था और किसी से ढाबा में काम कराया जाता था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई.

चाइल्ड लाइन के निदेशक विनोद प्रामाणिक ने बताया कि बरामद किए गए सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के परिजनों से काउंसिलिंग किया जाएगा, ताकि दोबारा बच्चों से मजदूरी नहीं कराया जाए.

Intro:बाइट : विनोद प्रामाणिक, निदेशक, चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर
पाकुड़ : चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर ने जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान गैराज व ढाबा में आधा दर्जन बाल मजदूरो को काम करते पाया। जिसे मुक्त कराया गया।



Body:प्राप्त जानकारी के मुताबिक चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर द्वारा जिले में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया जा रहा है और इसी अभियान के तहत हिरणपुर प्रखंड से आधा दर्जन बाल मादुरो को मुक्त कराया गया। मुक्त कराये गए सभी बच्चे 11 के 15 वर्ष आयु के है जिससे मोटर गैराज व ढाबा में काम कराया जाता था और मिली सूचना पर छापेमारी अभियान चलाया गया। मुक्त कराये गए सभी बच्चे हिरणपुर प्रखंड के विभिन्न गांव के रहने वाले बताए जाते है।


Conclusion:चाइल्ड लाइन के विनोद प्रामाणिक ने बताया कि पाकुड़ जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होनो बताया कि बरामद किए गए बच्चो के परिजनों को सूचना दी गयी है और उनके परिजनों से बच्चे का काउंसिलिंग किया जाएगा ताकि परिजन दुबारा इस बात पर ध्यान रखे कि बाल मजदूरी को बढ़ावा नही मिले और बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाये ताकि इनका भविष्य बेहतर हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.