पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर ने जिले के हिरणपुर प्रखंड में बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान गैराज और ढाबा में छह बाल मजदूरों को काम करते पाया, जिसे मुक्त कराया गया. मुक्त कराए गए सभी बच्चे 11 से 15 वर्ष के हैं.
राज्य में बाल मजदूरों को मुक्त कराने का अभियान सरकार के अलावा कई प्राइवेट संस्थान जोरों पर चला रही है. चाइल्ड लाइन कोलाब सेंटर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हिरणपुर प्रखंड से छह से ज्यादा बाल माजदूरों को मुक्त कराया गया. सभी बाल मजदूरों में कोई मोटर गैराज में काम करता था और किसी से ढाबा में काम कराया जाता था. गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई.
चाइल्ड लाइन के निदेशक विनोद प्रामाणिक ने बताया कि बरामद किए गए सभी बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी बच्चों के परिजनों से काउंसिलिंग किया जाएगा, ताकि दोबारा बच्चों से मजदूरी नहीं कराया जाए.