पाकुड़: जिले में महेशपुर प्रखंड के पथरिया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना (Pm Awas Yojana) के आधा दर्जन लाभुकों से मकान बनाने के नाम पर लाखों रुपए की राशि लेकर रफूचक्कर होने वाले बिचौलिये पर एफआईआर दर्ज होगा. बीडीओ उमेश कुमार मंडल ने बिचौलिया सादेक अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को लेकर थाने को पत्राचार किया है, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: लोगों के पास नहीं है पीने का पानी, अधिकारी का दावा- शहर में पानी ही पानी
बिचौलिये के वजह से प्रधानमंत्री आवास योजना के आधा दर्जन लाभार्थी बरसात के मौसम में झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं. जिन लाभुकों से आवास निर्माण के नाम पर बिचौलिये ने पैसे की उगाही की, उनमें जीतना तूरी, बंगाली तूरी, पारो देवी, कालीचरण तूरी, महादेव तूरी और लाल मड़ैया शामिल है. सभी महेशपुर प्रखंड के पथरिया गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में पीएम आवास योजना का लाभुक बनाया गया है. बीडीओ ने शिकायत में यह उल्लेख किया है, कि एक-एक लाख रुपए से अधिक की राशि सभी लाभुकों से बिचौलिया सादेक ने लिया और ली गई राशि के एवज में मकान का काम नहीं करवाया गया. लाभुकों ने कई बार मकान निर्माण का काम कराने के लिए सादेक अंसारी पर दबाव बनाया, लेकिन उसने घर का निर्माण नहीं करवाया और वह पैसे लेकर रफूचक्कर हो गया.
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
वहीं इस मामले को लेकर महेशपुर थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लिखित शिकायत की है, जिसके बाद से जांच की जा रही है, जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी, इस मामले में जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.