पाकुड़: पाकुड़ में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेने उसके घर पहुंचा. प्रेमिका ने यह कहकर उसके साथ जाने से इनकार कर दिया कि उसे किसी रिश्तेदार के घर जाना है. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका के घर ही फंदे से लटककर जान दे दी. घटना रदीपुर ओपी क्षेत्र की है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: धनबाद: क्वार्टर में दफन मिला युवक का शव, बच्ची ने देखा भयानक मंजर
प्रेमिका ने जाने से इनकार किया तो झूल गया फंदे पर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हिरणपुर प्रखंड के कुबराज हेम्ब्रम और महेशपुर प्रखंड के बालकटोला की एक युवती के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती कुछ दिनों से अपने प्रेमी के साथ हिरणपुर स्थित आवास में रह रही थी. पिछले दिनों वह गांव लौट आई. दो दिन पहले कुबराज अपनी प्रेमिका को लेने गांव पहुंचा तो प्रेमिका ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. युवती अपने रिश्तेदार के घर चली गई. मंगलवार को जब युवती का भाई उसे साथ लेकर घर आया तो देखा कि प्रेमी का शव बरामदे में फांसी पर लटका है. आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी रदीपुर ओपी पुलिस को दी.
थाना प्रभारी शंभू शरण सहाय ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. युवती के बयान पर केस दर्ज किया गया है. युवती और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है.