ETV Bharat / state

AJSU Politics: पाकुड़ में आजसू के कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्य सरकार पर बरसे सुदेश महतो, कहा- विकास करना है तो पीढ़ियों की सेवा करने की सोच बदलें - केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर

आजसू के राजमहल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सुदेश महतो ने जमकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान भ्रष्टाचार मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि शासन पर सिस्टम भारी हो गया है. उन्होंने कहा कि अभाव मुक्त होना है तो दल को नहीं नेता का चुनाव करें.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-July-2023/jh-pak-02-ajsu-sudesh-pkg-10024_10072023174626_1007f_1688991386_1092.jpg
AJSU Rajmahal Lok Sabha Level Conference In Pakur
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:27 PM IST

पाकुड़: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी के राजमहल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में आयोजित लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां के लोगों को रोजी-रोजगार देने का सपना दिखाया था, लेकिन आज गठबंधन की इस सरकार ने अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि संथाल परगना में यदि विकास करना है तो पीढ़ियों की सेवा करने की सोच लोगों को बदलनी होगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भ्रष्टाचार का संचालन कर रही सरकार, खुद सीएम हेमंत सोरेन कर रहे नेतृत्व: सुदेश महतो

भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार को घेराः आसजू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संथाल परगना के लोगों ने राज्य को मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और राजमहल लोकसभा सांसद दिया, बावजूद पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गरीबों को पक्का मकान देने का मामला हो या मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने का, सभी में भ्रष्टाचार चरम पर है. क्योंकि शासन पर सिस्टम भारी हो गया है. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि जमीन की क्षमता को कमजोर करने और जनता की भावना का अनादर करने का काम राज्य की गठबंधन सरकार कर रही है. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आजसू भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेगी पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि बीते चुनाव में गठबंधन नहीं होने का दोनों दलों को नुकसान हुआ है और निश्चित रूप से इस पर मिल-बैठकर विचार किया जाएगा.

क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए राज्य सरकार पर साधा निशानाः कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि जिस बरहेट से शहीद सिदो-कान्हू ने शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी उसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य को रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर का नाम लिए बिना कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने वाले नेता ने इस क्षेत्र को पिछड़ा बना दिया.

पाकुड़: ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन पार्टी के राजमहल लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में आयोजित लोकसभा स्तरीय सम्मेलन में मौजूद हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने कहा कि झारखंड प्रदेश में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां के लोगों को रोजी-रोजगार देने का सपना दिखाया था, लेकिन आज गठबंधन की इस सरकार ने अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि संथाल परगना में यदि विकास करना है तो पीढ़ियों की सेवा करने की सोच लोगों को बदलनी होगी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में भ्रष्टाचार का संचालन कर रही सरकार, खुद सीएम हेमंत सोरेन कर रहे नेतृत्व: सुदेश महतो

भ्रष्टाचार पर हेमंत सरकार को घेराः आसजू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि संथाल परगना के लोगों ने राज्य को मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री और राजमहल लोकसभा सांसद दिया, बावजूद पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी समस्याओं से लोगों को जूझना पड़ रहा है. उन्होंने राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि गरीबों को पक्का मकान देने का मामला हो या मनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने का, सभी में भ्रष्टाचार चरम पर है. क्योंकि शासन पर सिस्टम भारी हो गया है. आजसू सुप्रीमो ने कहा कि जमीन की क्षमता को कमजोर करने और जनता की भावना का अनादर करने का काम राज्य की गठबंधन सरकार कर रही है. पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कि आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आजसू भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करेगी पर आजसू सुप्रीमो ने कहा कि बीते चुनाव में गठबंधन नहीं होने का दोनों दलों को नुकसान हुआ है और निश्चित रूप से इस पर मिल-बैठकर विचार किया जाएगा.

क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए राज्य सरकार पर साधा निशानाः कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि जिस बरहेट से शहीद सिदो-कान्हू ने शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ी उसी क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य को रसातल में ले जाने का काम कर रहे हैं. पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर का नाम लिए बिना कहा कि पाकुड़ और साहिबगंज को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने वाले नेता ने इस क्षेत्र को पिछड़ा बना दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.