पाकुड़ : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रशासन जोर-शोर से तैयारी में जुट गया है. कार्यक्रम स्थल जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर परिसदन में रंग-रोगन और साफ-सफाई का काम चल रहा है. हेलीपैड और आसपास की भी सफाई करायी जा रही है.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएमःबताते चलें की सीएम हेमंत सोरेन पाकुड़ में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं बुधवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश विलियम मरांडी तैयारियों का जायजा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहां उन्होंने तैयारियों का हाल जाना और मौजूद कार्यकर्ताओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
विधायक ने बताया कि 25 नवंबर 203 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे. विधायक ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन के अलावा परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 नवंबर 2023 को पाकुड़ आएंगे. यहां मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे. जबकि 25 नवंबर को बाजार समिति प्रांगण में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे और कार्यक्रम के समापन के उपरांत अपने गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे.
इधर, पाकुड़ डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल, एसपी हृदीप पी जनार्दनन, डीडीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित ने भी कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, सर्किट हाउस में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और मौजूद पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए.