ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को रोकने में जुटा प्रशासन, कंटेनमेंट जोन में ड्रोन से रखी जा रही निगरानी - पाकुड़ में कोरोना रोकथाम

झारखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इससे हर कोई डरा सहमा है. वहीं, पाकुड़ में बिना ट्रेवलिंग हिस्ट्री के दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन पूरी ऐहतिहात बरतने में जुट गया है. पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही बैंकों को भी बंद कर दिया गया है.

Administration engaged in preventing corona infection in pakur
कोरोना जांच
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 10:48 AM IST

पाकुड़: जिले में पहली बार बिना ट्रेवलिंग हिस्ट्री के दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसके संक्रमण को रोकने में प्रशासन जुट गया है. रहशपुर के कंटेनमेंट जोन में पूरी ताकत प्रशासन ने झोंक दी है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर घर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इन घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ की जांच के अलावे ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है ताकि कोई भी सख्स कंटेनमेंट जोन में लागू किये गये नियमों और व्यवस्थाओं का उल्लंघन नहीं कर सके.

देखें पूरी खबर

बैंक की शाखाएं बंद

मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी हर सख्स पर नजर रख रहे हैं. प्रशासन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को बाहर जाने नहीं दे रहा और बाहर से आने वाले लोगों को गांव में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही. प्रशासन जहां कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिन-रात एक किये हुए है तो जिला मुख्यालय के शनि महाराज मंदिर के निकट स्थित दो व्यवसायिक बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और युनियन बैंक की शाखाएं बंद कर दी गयी है. जो दो कोरोना संक्रमित मिले हैं, वे इन्हीं बैंकों के ग्राहक थे. प्रशासन के साथ-साथ दो बैंकों के उठाये गये एहतियाती कदम से लोगों को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन सावधानी और सतर्कता की वजह से कोरोना को हराने और भगाने की मुहिम को बल भी मिल रहा है.

कंटेनमेंट जोन में कानूनों का सख्ती से पालन

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रशासन हर वो आवश्यक कदम उठा रहा है, जिससे कोरोना को हराया जा सके. डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें बंद कर दी गयी है तो बाहर से आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है. डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में नियम-कानूनों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

ये भी देखें- JMM ने बिहार के नेताओं के साथ की बैठक, महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने पर बनी सहमति

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम को लगाया गया है और घर-घर सर्वे कराया जा है. सर्दी, जुखाम, बुखार सहित कोरोना के लक्षण, ट्रेवल हिस्ट्री के अलावे पाए गए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में कौन कौन लोग आए थे कि भी जांच करायी जा रही है. सीएस ने बताया कि दर्जनों लोगों का सैंपल लिए गया है और जांच के लिए लैब भेजा गया है. सीएस ने बताया कि मेडिकल टीम लगातार कैंप करेगी.

पाकुड़: जिले में पहली बार बिना ट्रेवलिंग हिस्ट्री के दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इसके संक्रमण को रोकने में प्रशासन जुट गया है. रहशपुर के कंटेनमेंट जोन में पूरी ताकत प्रशासन ने झोंक दी है. कंटेनमेंट जोन में रहने वाले हर घर को सेनेटाइज किया जा रहा है. इन घरों में रहने वाले लोगों के स्वास्थ की जांच के अलावे ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है ताकि कोई भी सख्स कंटेनमेंट जोन में लागू किये गये नियमों और व्यवस्थाओं का उल्लंघन नहीं कर सके.

देखें पूरी खबर

बैंक की शाखाएं बंद

मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी हर सख्स पर नजर रख रहे हैं. प्रशासन कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को बाहर जाने नहीं दे रहा और बाहर से आने वाले लोगों को गांव में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जा रही. प्रशासन जहां कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए दिन-रात एक किये हुए है तो जिला मुख्यालय के शनि महाराज मंदिर के निकट स्थित दो व्यवसायिक बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और युनियन बैंक की शाखाएं बंद कर दी गयी है. जो दो कोरोना संक्रमित मिले हैं, वे इन्हीं बैंकों के ग्राहक थे. प्रशासन के साथ-साथ दो बैंकों के उठाये गये एहतियाती कदम से लोगों को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन सावधानी और सतर्कता की वजह से कोरोना को हराने और भगाने की मुहिम को बल भी मिल रहा है.

कंटेनमेंट जोन में कानूनों का सख्ती से पालन

डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि प्रशासन हर वो आवश्यक कदम उठा रहा है, जिससे कोरोना को हराया जा सके. डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें बंद कर दी गयी है तो बाहर से आने-जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गयी है. डीसी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में नियम-कानूनों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

ये भी देखें- JMM ने बिहार के नेताओं के साथ की बैठक, महागठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतरने पर बनी सहमति

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. रामदेव पासवान ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में मेडिकल टीम को लगाया गया है और घर-घर सर्वे कराया जा है. सर्दी, जुखाम, बुखार सहित कोरोना के लक्षण, ट्रेवल हिस्ट्री के अलावे पाए गए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में कौन कौन लोग आए थे कि भी जांच करायी जा रही है. सीएस ने बताया कि दर्जनों लोगों का सैंपल लिए गया है और जांच के लिए लैब भेजा गया है. सीएस ने बताया कि मेडिकल टीम लगातार कैंप करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.