ETV Bharat / state

पाकुड़ नगर थाना में अपहरण के आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मामले की सीआईडी करेगी जांच - Kidnapping accused commits suicide

पाकुड़ नगर थाना में पूछताछ के लिए लाए गए अपहरण के आरोपी ने खुदकुशी कर ली. घटना के बाद ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और जवानों से पूछताछ की गई. जांच अधिकारी के अनुसार जल्द ही उपायुक्त को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी.

nagar-police-station-in-pakur
पाकुड़ नगर थाना
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 8:50 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 2:30 PM IST

पाकुड़: नगर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए आरोपी के फांसी लगाकर खुदकुशी के बाद जिले हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार विमल नगर थाना पहुंच गए हैं. ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और जवानों से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के अनुसार पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिजन सहित बंगाल पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि किस परिस्थिति में अब्दुल ने फांसी लगायी इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:- जमशेदपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

सीआईडी करेगी मामले की जांच: एसपी ने बताया कि मामले की जांच सीआईडी करेगी और रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई होगी. वही दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच की गई है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि शव को हाजत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

20 जून को हुआ था अपहरण: खबर के अनुसार पाकुड़ नगर थाना में बीते 20 जून को बड़ी अलीगंज के सज्जाद नामक युवक का अपहरण हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के अन्तरदीपा गांव निवासी 39 वर्षीय अब्दुल बारी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था. अब्दुल बारी ने अपहरण में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया था. इसके बाद उसे जेल भेजने के लिए हाजत में रखा गया था लेकिन देर रात उसने शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

पाकुड़: नगर थाने में पूछताछ के लिए लाए गए आरोपी के फांसी लगाकर खुदकुशी के बाद जिले हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही एसडीपीओ पाकुड़ अजित कुमार विमल नगर थाना पहुंच गए हैं. ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और जवानों से पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ अजीत कुमार विमल के अनुसार पूरी घटना की जानकारी मृतक के परिजन सहित बंगाल पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि किस परिस्थिति में अब्दुल ने फांसी लगायी इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:- जमशेदपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

सीआईडी करेगी मामले की जांच: एसपी ने बताया कि मामले की जांच सीआईडी करेगी और रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मियों पर कार्रवाई होगी. वही दंडाधिकारी प्रमोद कुमार दास ने बताया कि मामले की जांच की गई है. जल्द ही इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि शव को हाजत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

देखें वीडियो

20 जून को हुआ था अपहरण: खबर के अनुसार पाकुड़ नगर थाना में बीते 20 जून को बड़ी अलीगंज के सज्जाद नामक युवक का अपहरण हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने पश्चिम बंगाल के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के अन्तरदीपा गांव निवासी 39 वर्षीय अब्दुल बारी को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था. अब्दुल बारी ने अपहरण में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया था. इसके बाद उसे जेल भेजने के लिए हाजत में रखा गया था लेकिन देर रात उसने शर्ट का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

Last Updated : Jul 6, 2022, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.