पाकुड़: जिले में प्रथम चरण में 37 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जाएगा. मंगलवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीसी कुलदीप चौधरी ने 37 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का प्रथम चरण में निर्माण कराये जाने को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति दी है.
पहले चरण में जिन प्रखंडो में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण होगा उनमें पाकुड़ ग्रामीण में 2, हिरणपुर में 4, अमड़ापाड़ा में 7, लिट्टीपाड़ा में 14, महेशपुर 2, पाकुड़िया में 8 स्थान शामिल है.
पेयजल स्वच्छता विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक जिले में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण का लक्ष्य रखा गया है और 160 स्थल का चयन भी कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः जमीन विवाद में परिवार के दो गुट आपस भिड़े, वीडियो में देखें शख्स ने कैसे चला दी गोली
पहले चरण में बनाये जाने वाले 37 सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य शीघ्र चालू करने के साथ-साथ तय समय सीमा के अंदर उसे पूरा करने का भी निर्देश डीसी कुलदीप चौधरी ने दी है.जानकारी के मुताबिक एक सामुदायिक स्वच्छता परिसर पर तीन लाख रूपये खर्च होगें जिसमें स्वच्छ भारत मिशन 70 प्रतिशत एवं 14 वें वित्त आयोग से 30 प्रतिशत राशि खर्च की जाएगी.