पाकुड़: जिले के सदर प्रखंड के इशाकपुर गांव में झुलसने से दो व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, मुफसिल थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहार पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार इशाकपुर गांव के एक मकान में अवैध रूप से डीजल-पेट्रोल रखा था. किसी कारण से उसमें आग लग गई. जिसके कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है.
इसे भी पढ़ें:- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 13 लोग घायल
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दो व्यक्ति की झुलसने से मौत हुई है. उन्होंने कहा कि कैसे दोनों व्यक्ति झुलसा है पुलिस इसकी जांच कर रही है.