लोहरदगा: जिले के सदर थानांतर्गत जुरिया करम टोली गांव निवासी फलिंद्र उरांव की पत्नी रानी उरांव (28 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी भी नहीं हो पाई. परिवार के सदस्य घटना के समय घर के बाहर बैठे हुए थे. जब सभी घर के अंदर गए तो महिला को फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया.
इसके बाद मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर मृतका के परिवारवाले कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना के उद्भेदन में जुट गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.