ETV Bharat / state

शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर आंखें मूंदे हुए है विभाग, बहता रहता है पानी - लोहरदगा में पानी बचाने की लापरवाही

लोहरदगा में पानी की बर्बादी की जा रही है. हर दिन सैकड़ों गैलन पानी यूं ही बेकार सड़क और नालियों में बहता रहता है. इसके बावजूद नगर परिषद इस गंभीर मामले को लेकर उदासीन है.

water wastage in lohardaga
पानी की बर्बादी
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 5:47 PM IST

लोहरदगा: लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना को लेकर उदासीनता ऐसी है कि हर दिन सैकड़ों गैलन पानी यूं ही बेकार सड़क और नालियों में बहता रहता है. इसके बावजूद नगर परिषद इस गंभीर मामले को लेकर उदासीनता बरते हुए है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं है लेकिन पानी बचाने को लेकर विभाग की लापरवाही खुलेआम नजर आती है. शहरी जलापूर्ति योजना के पाइप कहीं पर फटे पड़े हैं तो कहीं पर लीकेज की वजह से हर दिन सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर विभागीय लापरवाही ने जल संरक्षण की सोच पर पानी फेरने का काम किया है.

डीसी ने समस्या से सीएम को कराया है अवगत
नेतरहाट से लोहरदगा होते हुए रांची लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कुडू में मुलाकात के दौरान लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति को लेकर सीएम को अवगत कराया है. सीएम को एक मांग पत्र सौंपते हुए लोहरदगा डीसी ने कहा है कि वर्तमान में लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सालों पुरानी व्यवस्था के तहत जलापूर्ति की जा रही है, जो पर्याप्त नहीं है. जलापूर्ति के लिए पूर्व में लगाए गए पाइप काफी पुराने हो चुके हैं. क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं. इसके साथ ही आबादी बढ़ने के कारण नए सिरे से कार्य कराने की आवश्यकता है. इसे लेकर डीपीआर बनाने का काम चल रहा है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए नगर विकास विभाग को निर्देश देने की आवश्यकता है. डीसी ने सीएम से अनुरोध किया है कि डीपीआर को शीघ्र अंतिम रूप देते हुए जलापूर्ति योजना पर कार्य को लेकर पहल की जाए. सीएम की ओर से लोहरदगा डीसी को भरोसा भी दिलाया गया है.

जगह-जगह फटे पड़े हैं पाइप
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के ज्यादातर हिस्सों में शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप चार दशक से भी ज़्यादा पुराना है. ऐसे में जगह-जगह पर पाइप पुराने होने की वजह से पटे पड़े हैं. कई जगह पर लीकेज की वजह से हर दिन सैकड़ों गैलन पानी बहता रहता है. पानी की बर्बादी रोकने को लेकर नगर परिषद की ओर से पहल नहीं की जा रही है. इस मामले में नगर परिषद के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जलापूर्ति योजना का हाल आम आदमी को परेशान करता है. लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है और विभाग उदासीनता बरत रहा है.

ये भी पढ़े- बंद कमरे से मिला वेंडर का शव, शराब की लत की वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. हर दिन सैकड़ों गैलन पानी लीकेज की वजह से बहता रहता है. डीसी ने मामले से सीएम को अवगत कराते हुए नए सिरे से पाइप लाइन को लेकर योजना क्रियान्वयन का अनुरोध किया है. नगर परिषद लीकेज की मरम्मत कराने को लेकर भी गंभीरता नहीं दिखा रहा.

लोहरदगा: लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना को लेकर उदासीनता ऐसी है कि हर दिन सैकड़ों गैलन पानी यूं ही बेकार सड़क और नालियों में बहता रहता है. इसके बावजूद नगर परिषद इस गंभीर मामले को लेकर उदासीनता बरते हुए है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं है लेकिन पानी बचाने को लेकर विभाग की लापरवाही खुलेआम नजर आती है. शहरी जलापूर्ति योजना के पाइप कहीं पर फटे पड़े हैं तो कहीं पर लीकेज की वजह से हर दिन सैकड़ों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. शहरी जलापूर्ति योजना को लेकर विभागीय लापरवाही ने जल संरक्षण की सोच पर पानी फेरने का काम किया है.

डीसी ने समस्या से सीएम को कराया है अवगत
नेतरहाट से लोहरदगा होते हुए रांची लौटने के क्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कुडू में मुलाकात के दौरान लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति को लेकर सीएम को अवगत कराया है. सीएम को एक मांग पत्र सौंपते हुए लोहरदगा डीसी ने कहा है कि वर्तमान में लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सालों पुरानी व्यवस्था के तहत जलापूर्ति की जा रही है, जो पर्याप्त नहीं है. जलापूर्ति के लिए पूर्व में लगाए गए पाइप काफी पुराने हो चुके हैं. क्षतिग्रस्त भी हो गए हैं. इसके साथ ही आबादी बढ़ने के कारण नए सिरे से कार्य कराने की आवश्यकता है. इसे लेकर डीपीआर बनाने का काम चल रहा है. लोहरदगा शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या को देखते हुए नगर विकास विभाग को निर्देश देने की आवश्यकता है. डीसी ने सीएम से अनुरोध किया है कि डीपीआर को शीघ्र अंतिम रूप देते हुए जलापूर्ति योजना पर कार्य को लेकर पहल की जाए. सीएम की ओर से लोहरदगा डीसी को भरोसा भी दिलाया गया है.

जगह-जगह फटे पड़े हैं पाइप
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत शहर के ज्यादातर हिस्सों में शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप चार दशक से भी ज़्यादा पुराना है. ऐसे में जगह-जगह पर पाइप पुराने होने की वजह से पटे पड़े हैं. कई जगह पर लीकेज की वजह से हर दिन सैकड़ों गैलन पानी बहता रहता है. पानी की बर्बादी रोकने को लेकर नगर परिषद की ओर से पहल नहीं की जा रही है. इस मामले में नगर परिषद के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. जलापूर्ति योजना का हाल आम आदमी को परेशान करता है. लोगों के पास पीने के लिए पानी नहीं है और विभाग उदासीनता बरत रहा है.

ये भी पढ़े- बंद कमरे से मिला वेंडर का शव, शराब की लत की वजह से पत्नी ने भी छोड़ दिया था साथ

लोहरदगा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति योजना के तहत पाइप लाइन की हालत खस्ताहाल हो चुकी है. हर दिन सैकड़ों गैलन पानी लीकेज की वजह से बहता रहता है. डीसी ने मामले से सीएम को अवगत कराते हुए नए सिरे से पाइप लाइन को लेकर योजना क्रियान्वयन का अनुरोध किया है. नगर परिषद लीकेज की मरम्मत कराने को लेकर भी गंभीरता नहीं दिखा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.