ETV Bharat / state

नल नहीं, घर की जमीन से छूट रहा पानी का फव्वारा, जानिए वजह - Lohardaga news

लोहरदगा में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश की वजह से जमीन के नीचे से पानी निकलना शुरू हो गया है. सदर प्रखंड के हरम हड़रा टोली के रहने वाले रामप्रसाद उरांव और प्रकाश उरांव के घर में अचानक जमीन के नीचे से पानी का फव्वारा फूटा. अब यहां से लगातार पानी बाहर निकल रहा है.

water-fountain-coming-out-of-house-land-in-lohardaga
घर की जमीन से छूट रहा पानी का फव्वारा
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 6:12 PM IST

लोहरदगा: जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-वयस्त है. वहीं, एक घर में जमीन के नीचे से भी पानी निकलने लगा है. यह घटना सदर प्रखंड के हरम हड़रा टोली की है. जहां रामप्रसाद उरांव और प्रकाश उरांव के घर में अचानक जमीन के नीचे से पानी का फव्वारा फूटा. जो अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः उफन रही है कोयल और शंख नदी, बेड़ो-रांची मुख्य पथ पर आवागमन ठप

रामप्रसाद के घर के प्रत्येक कमरे के नीचे से पानी निकल रहा है. इससे परिवार के सदस्य डरे-सहमे हैं और घर छोड़कर सरकारी भवन में शरण दिए हुए हैं. पीड़ित परिवार ने जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है. लेकिन अब तक किसी ने नहीं सुनी है. वहीं, घर का हाल देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हैं. ग्रामीण घर के कमरों से पानी निकलते देख हैरान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर के नीचे से पानी निकल रहा है वह पथरीली जमीन पर है.

देखें पूरी रिपोर्ट


सभी कमरों से निकल रहा है पानी
रामप्रसाद उरांव और प्रकाश उरांव के घर के अलग-अलग कमरों में जमीन के नीचे से पानी निकल रहा है. इससे घर का सारा अनाज खराब हो चुका है. संतोष उरांव कहते हैं कि बारिश भी कम हो गई है इसके बावजूद घर के हर कमरे के नीचे से पानी निकल रहा है. इससे घर में रखे धान और चावल बर्बाद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अब खानपान की दिक्कत होने लगी है.

पिछले तीन दिनों से हो रही है बारिश
जिले में पिछले तीन दिनों तक लगातार झमाझम बारिश हुई और रविवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके बाद ही जमीन के नीचे से पानी निकलने लगा है और कमरा कीचड़ से भर चुका है. परिवारवालों ने पानी निकासी के लिए नाला बनाया जिससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली है. इससे परिवार के सदस्य काफी ज्यादा परेशान हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

लोहरदगा: जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-वयस्त है. वहीं, एक घर में जमीन के नीचे से भी पानी निकलने लगा है. यह घटना सदर प्रखंड के हरम हड़रा टोली की है. जहां रामप्रसाद उरांव और प्रकाश उरांव के घर में अचानक जमीन के नीचे से पानी का फव्वारा फूटा. जो अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगाः उफन रही है कोयल और शंख नदी, बेड़ो-रांची मुख्य पथ पर आवागमन ठप

रामप्रसाद के घर के प्रत्येक कमरे के नीचे से पानी निकल रहा है. इससे परिवार के सदस्य डरे-सहमे हैं और घर छोड़कर सरकारी भवन में शरण दिए हुए हैं. पीड़ित परिवार ने जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है. लेकिन अब तक किसी ने नहीं सुनी है. वहीं, घर का हाल देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हैं. ग्रामीण घर के कमरों से पानी निकलते देख हैरान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर के नीचे से पानी निकल रहा है वह पथरीली जमीन पर है.

देखें पूरी रिपोर्ट


सभी कमरों से निकल रहा है पानी
रामप्रसाद उरांव और प्रकाश उरांव के घर के अलग-अलग कमरों में जमीन के नीचे से पानी निकल रहा है. इससे घर का सारा अनाज खराब हो चुका है. संतोष उरांव कहते हैं कि बारिश भी कम हो गई है इसके बावजूद घर के हर कमरे के नीचे से पानी निकल रहा है. इससे घर में रखे धान और चावल बर्बाद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि अब खानपान की दिक्कत होने लगी है.

पिछले तीन दिनों से हो रही है बारिश
जिले में पिछले तीन दिनों तक लगातार झमाझम बारिश हुई और रविवार को भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके बाद ही जमीन के नीचे से पानी निकलने लगा है और कमरा कीचड़ से भर चुका है. परिवारवालों ने पानी निकासी के लिए नाला बनाया जिससे बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली है. इससे परिवार के सदस्य काफी ज्यादा परेशान हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.