लोहरदगा: जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. प्रशासन ने रविवार को हुई हिंसा के बाद यह कदम उठाया है. वहीं जिले में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. जिस गांव में हिंसा हुई थी वहां धारा 144 लगा दी गई है. सांप्रदायिक झड़प के दौरान घायल हुए लोगों का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. इनमें से एक शख्स की आज मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, अतिरिक्त बल की तैनाती, रविवार को भड़की थी हिंसा
सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. यहां रामनवमी मेले में आग लगाई गई और रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद से आसपास के इलाके में भी बवाल मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पथराव-मारपीट और आगजनी में 10 से अधिक लोग घायल हुए थे. घायलों में से तीन लोगों की हालत नाजुक थी. इन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया था. वहीं बताया जा रहा है कि कुजरा गांव जहां रविवार को हिंसा हुई थी वहां से एक शख्स का शव मिला है. लोहरदगा के बोदा का रहने वाला था. शख्स रांची के इटकी से बाइक खरीद कर अपने घर लौट रहा था. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.
बता दें कि लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के हिरही, भोक्ता बगीचा, कुजरा आदि गांवों में रविवार शाम सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में कब्रिस्तान के समीप रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हालात बिगड़ गए. हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में बवाल मच गया. इस घटना में एक विशेष समुदाय के उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को भी फूंक डाला.
हालात तब बिगड़े जब सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में समुदाय विशेष के लोगों ने रामनवमी जुलूस में पथराव के बाद रामनवमी मेले आग लगा दी. मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी, जिसमें एक दुकान में बिक्री के लिए रखी सब्जी और दूसरे दुकान में बिक्री के लिए रखे पापड़ समेत अन्य सामान के साथ घर जल गए.
हिंसा के दौरान रांची से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भोक्ता बगीचा के पास उपद्रवियों ने पथराव किया. जिसमें ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. इधर उपद्रव की सूचना मिलने के साथ ही दल-बल के साथ उपायुक्त डा. वाघमोर प्रसाद कृष्ण, एसपी आर. रामकुमार, डीडीसी गरिमा सिंह, एसडीओ अरविंद कुमार लाल, डीएसपी परमेश्वर प्रसाद के साथ-साथ लोहरदगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हालात पर काबू पाया. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनात की गई है. पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं.