लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदनी डैम के पास पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. चेहरा पत्थर से पूरी तरह से कुचला हुआ है. हत्यारों ने शव की पहचान छिपाने की कोशिश की है.
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी डैम के पास युवक का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों ने भंडरा थाना पुलिस को दी. स्थानीय किसान जब अपने खेतों में काम करने के लिए पहुंचे तो नंदनी डैम के किनारे पत्थर से सिर को कुचले हुए एक शव को देखा. इसके बाद तत्काल मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें- जागते रहो : आइडेंटिटी क्लोनिंग के जरिए बदमाश दे रहे अपराधों को अंजाम
थाना प्रभारी संत कुमार राय ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मृतक का चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ है. पुलिस आसपास के ग्रामीणों की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है. हालांकि, अब तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिल पाई है.