लोहरदगा: यूपी के नोएडा में 2 से 4 अप्रैल को सब जूनियर और जूनियर बालक फ्री स्टाइल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है. इस प्रतियोगिता के लिए लोहरदगा के दो कुश्ती खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के आधार पर झारखंड सब जूनियर टीम में जगह बनाई है. दोनों झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ये भी पढ़ें- रांची का आईटीआई बस स्टैंड बदहाल, पानी, सफाई और सुरक्षा के इंतजाम नहीं
खिलाड़ियों को बधाई
जिला कुश्ती एसोसिएशन ने खिलाड़ियों को बधाई दी है. साथ ही एसोसिएशन ने उम्मीद जताई है कि दोनों खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीम में शामिल होकर राज्य के लिए पदक लाएंगे. 48 किलोग्राम वर्ग में हुसैन अंसारी और 55 किलोग्राम वर्ग में निरंजन लकड़ा सब जूनियर कुश्ती टीम में शामिल किए गए हैं. पिछली प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन के आधार पर दोनों खिलाड़ियों का चयन किया गया है.
जिला कुश्ती संघ के महासचिव ने सराहा
जिला कुश्ती संघ के महासचिव अजीत भगत ने कहा कि लोहरदगा के खिलाड़ी नेशनल लेवल पर पदक जीत रहे हैं, इस प्रतियोगिता में भी खिलाड़ियों का सराहनीय प्रदर्शन रहेगा. यहां के खिलाड़ियों को सुविधाएं मिलें, तो वो और भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन खिलाड़ियों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.