लोहरदगा: जिले में संक्रमित लोगों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोहरदगा जिले में तीन नए क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू कर दिए हैं. इसके तहत शहरी क्षेत्र के जनजातीय बालिका आवासीय छात्रावास, कुडू प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरी और सदर प्रखंड के कल्याण विभाग की ओर से संचालित आईसर्ट अस्पताल बसारडीह में क्वॉरेंटाइन सेंटर शुरू किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहां पर ए सिंप्टोमेटिक मरीजों को रखा जाएगा. गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल परिसर स्थित विशेष वार्ड में रखने की व्यवस्था की गई है.
दर्जनों की संख्या में बढ़ रहे मरीज
जिले में अप्रैल के महीने में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद भयावह होती जा रही है. हर दिन एक दर्जन से ज्यादा संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. आबादी और क्षेत्रफल में काफी छोटा जिला होने के बावजूद लोहरदगा जिला में संक्रमण की जो स्थिति है, वह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को परेशान कर रही है. यही कारण है कि लोहरदगा में फिर एक बार क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने की नौबत आ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर काम भी शुरू कर दिया है. स्थिति हर दिन बिगड़ती जा रही है. लगातार संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. लोगों की जान भी जा रही है. बावजूद इसके संक्रमण पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है.
गंभीर मरीज रांची किए जा रहे रेफर
लोहरदगा में ज्यादा गंभीर मरीजों को रिम्स रेफर किया जा रहा है. लोहरदगा जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक संक्रमित युवक ने आत्महत्या कर ली थी. लोहरदगा जिले में यदि संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो यहां पर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में अब तक 2053 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 197 है. सदर अस्पताल परिसर में कोविड अस्पताल प्रारंभ किया गया है. गंभीर मरीजों को रांची रेफर किया जा रहा है. जल्द ही और भी नए क्वॉरेंटाइन सेंटर खोले जाएंगे.