ETV Bharat / state

Crime News Lohardaga: हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद - झारखंड न्यूज

लोहरदगा में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार (criminals arrested with weapons) किए गए है. कुड़ू थाना क्षेत्र (Kudu police station) से तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Three criminals arrested with weapons in Lohardaga
लोहरदगा
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 11:25 AM IST

लोहरदगा: जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र (Kudu police station) में तीन अपराधी हथियार लेकर घूम रहे थे. तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इसी बीच पुलिस को भनक लग गई. पुलिस द्वारा बड़ी ही चालाकी से हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार (criminals arrested with weapons) किए गए हैं. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची में 18 मटकाबाज गिरफ्तार


एक अपराधी पहले भी जा चुका है जेलः कुड़ू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन अपराधी हथियार लेकर इलाके में घूम रहे हैं. तीनों अपराधी कुड़ू थाना क्षेत्र के छोटकी चांपी खरवा गढ़ा तालाब के पास हथियार के साथ देखे गए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुड़ू थाना प्रभारी अभिनव कुमार (Kudu police station incharge Abhinav Kumar) के नेतृत्व में पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने चारों ओर से घेरकर अपराधियों को दबोच (Three criminals arrested) लिया. उनकी तलाशी ली गई तो 9 एमएम का एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों में कुड़ू थाना के जिमा गोपी टोला निवासी संजय उरांव, ननतिलो नवाटोली निवासी रमेश उरांव और ननतिलो झखरा टोली निवासी जोसेफ कुजूर शामिल है. जोसेफ कुजूर पहले भी चोरी और लूटपाट के मामले में दो बार जेल जा चुका है. पुलिस शस्त्र अधिनियम (Police Arms Act) के तहत मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. यहां पुलिस की सतर्कता और तत्परता की वजह से एक बड़ी घटना टल गयी क्योंकि अगर पुलिस इनको नहीं पकड़ती तो ये अपने खूनी मंसूबे में जरूर कामयाब हो गए होते.

लोहरदगा: जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र (Kudu police station) में तीन अपराधी हथियार लेकर घूम रहे थे. तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. इसी बीच पुलिस को भनक लग गई. पुलिस द्वारा बड़ी ही चालाकी से हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार (criminals arrested with weapons) किए गए हैं. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. इसके साथ अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रांची में 18 मटकाबाज गिरफ्तार


एक अपराधी पहले भी जा चुका है जेलः कुड़ू पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन अपराधी हथियार लेकर इलाके में घूम रहे हैं. तीनों अपराधी कुड़ू थाना क्षेत्र के छोटकी चांपी खरवा गढ़ा तालाब के पास हथियार के साथ देखे गए हैं. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुड़ू थाना प्रभारी अभिनव कुमार (Kudu police station incharge Abhinav Kumar) के नेतृत्व में पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. जिसके बाद पुलिस ने चारों ओर से घेरकर अपराधियों को दबोच (Three criminals arrested) लिया. उनकी तलाशी ली गई तो 9 एमएम का एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों में कुड़ू थाना के जिमा गोपी टोला निवासी संजय उरांव, ननतिलो नवाटोली निवासी रमेश उरांव और ननतिलो झखरा टोली निवासी जोसेफ कुजूर शामिल है. जोसेफ कुजूर पहले भी चोरी और लूटपाट के मामले में दो बार जेल जा चुका है. पुलिस शस्त्र अधिनियम (Police Arms Act) के तहत मामला दर्ज कर तीनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. यहां पुलिस की सतर्कता और तत्परता की वजह से एक बड़ी घटना टल गयी क्योंकि अगर पुलिस इनको नहीं पकड़ती तो ये अपने खूनी मंसूबे में जरूर कामयाब हो गए होते.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.