लोहरदगा: जिले में चोरी की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो शहर के महावीर चौक में स्थित रामप्रसाद समोसा दुकान का है, जहां समोसा खाने आए एक लड़के ने होटल संचालक का मोबाइल फोन ही उड़ा लिया. यह वारदात होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोर की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: दंपती पर मधुमक्खियों का हमला, विषैले डंक से दोनों की मौत
होटल से चुराया मोबाइल
शहर के महावीर चौक स्थित रामप्रसाद समोसा दुकान में एक लड़का समोसा खाने के लिए पहुंचा. मौका पाकर लड़के ने होटल संचालक रामप्रसाद का स्मार्टफोन चुरा लिया और लेकर चलता बना. किसी को एहसास भी नहीं हुआ कि मोबाइल फोन चोरी हो गया है. काफी देर बाद जब रामप्रसाद को अपना मोबाइल फोन याद आया तो ढूंढने लगे, सीसीटीवी में देखने पर पता चला कि एक चोर ने बड़ी ही चालाकी से मोबाइल फोन चुरा लिया है. चोरी का यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोर का पता लगा रही है.