लोहरदगा: जिले में चोरी की बड़ी घटना घटी है. चोर रुपयों से भरा लॉकर उठा ले गए हैं. यह घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र में घटी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरों की करतूत देख लोग हैरान हैं. जिस तरह से चोरों ने इस चोरी को अंजाम दिया है, उससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लॉकर में रखा था पैसा: हैदराबाद की फाइनेंस कंपनी स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस लिमिटेड का कार्यालय लोहरदगा शहरी क्षेत्र के संजय गांधी पथ पर है. यहां बाजार से इकट्ठा किया गया पैसा रखा जाता है और फिर इस पैसे को बैंक में जमा कर दिया जाता है. पिछले दो दिनों का पैसा कंपनी के कार्यालय स्थित लॉकर में रखा हुआ था. यह रकम करीब 12.30 लाख रुपये बताई जा रही है. यह पैसा सोमवार को बैंक में जमा कराया जाना था. इससे पहले ही रविवार की आधी रात चोरों ने इस बड़ी चोरी को अंजाम दे दिया.
चोर आये और लॉकर उठा ले गये: सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि पांच चोर बाउंड्री फांदकर कंपनी के ऑफिस में घुसे और फिर लॉकर रूम का दरवाजा खोलकर लॉकर उठाया और आराम से चलते बने. कंपनी के कार्यालय में सो रहे कंपनी के तीन अधिकारी और छह कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी. जब उन्हें घटना की जानकारी हुई तो मामले की सूचना सदर थाना पुलिस को दी गयी. सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद: चोरों द्वारा की गई चोरी की यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इस घटना को लेकर लोग हैरान हैं. यह इलाका घनी आबादी वाला इलाका है. यहां कई घर बने हुए हैं. चोरों ने जिस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दिया है उसके बाद पूरी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव का कहना है कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी पहलुओं के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पलामू के ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास, आयरन चेस समझकर चोरों ने फायर प्रूफ अलमारी को काट डाला
यह भी पढ़ें: रांची में अपार्टमेंट के बंद फ्लैट में चोरी, जेवर सहित लाखों की संपत्ति ले भागे चोर
यह भी पढ़ें: पलामू में पश्चिम बंगाल का महिला चोर गिरोह सक्रिय, चुटकियों में गायब कर देती हैं जेवर, पांच संदिग्ध पुलिस हिरासत में