ETV Bharat / state

लोहरदगा के 'रण' में उतरे सुदर्शन भगत, नॉमिनेशन में पहुंचे सीएम रघुवर दास - ईटीवी भारत

झारखंड में पहले चरण के दौरान लोहरदगा लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इसके लिए बीजेपी प्रत्याशी और केंद्र सरकार मे मंत्री सुदर्शन भगत ने गुरुवार को नॉमिनेशन कर दिया. इस मौके पर बीजेपी का पुरा कुनबा वहां मौजूद रहा, उनका मुकाबला इस बार कांग्रेस के सुखदेव भगत से है.

सुदर्शन भगत
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 4:33 PM IST

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के लोहरदगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर.

गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, सुदर्शन भगत के नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक गंगोत्री कुजूर और लोहरदगा लोकसभा प्रभारी आदित्य साहू भी मौजूद रहे.

भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी हैं और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा का प्रधानमंत्री घोषित उम्मीदवार है जबकि यूपीए के पास कोई नेता ही नहीं है. जिसको यूपीए घोषित कर सके हम हमारे प्रधानमंत्री के नाम घोषित कर चुके हैं. झारखंड में में भी लगभग साढ़े 4 वर्षों से भाजपा की सरकार है ऐसे में केंद्र की सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर जो विकास के कार्य किए हैं उन मुद्दों पर भी हम चुनाव लड़ेंगे. हमारे देश की सुरक्षा, देश का विकास और देश को सही नीति और नेतृत्व मुद्दा होगा.

मंगल पांडे ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार सुदर्शन भगत जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं. गांव और आम व्यक्ति के बीच रहने वाला है सुदर्शन भगत गांव से निकला हुआ नौजवान है. जो गरीबों की समस्याओं को जानता है आदिवासियों की परेशानियों को जानता है. इसलिए ऐसे समर्पित जुझारू व्यक्ति के साथ लोहरदगा की जनता एक बार फिर इन्हें तीसरी बार लोकसभा में भेजने का काम करेगी.

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के लोहरदगा लोकसभा सीट से प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस दौरान सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

देखें पूरी खबर.

गुमला में मुख्यमंत्री रघुवर दास की उपस्थिति में सुदर्शन भगत ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, सुदर्शन भगत के नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महामंत्री दीपक प्रकाश, विधायक गंगोत्री कुजूर और लोहरदगा लोकसभा प्रभारी आदित्य साहू भी मौजूद रहे.

भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी हैं और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा का प्रधानमंत्री घोषित उम्मीदवार है जबकि यूपीए के पास कोई नेता ही नहीं है. जिसको यूपीए घोषित कर सके हम हमारे प्रधानमंत्री के नाम घोषित कर चुके हैं. झारखंड में में भी लगभग साढ़े 4 वर्षों से भाजपा की सरकार है ऐसे में केंद्र की सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर जो विकास के कार्य किए हैं उन मुद्दों पर भी हम चुनाव लड़ेंगे. हमारे देश की सुरक्षा, देश का विकास और देश को सही नीति और नेतृत्व मुद्दा होगा.

मंगल पांडे ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार सुदर्शन भगत जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं. गांव और आम व्यक्ति के बीच रहने वाला है सुदर्शन भगत गांव से निकला हुआ नौजवान है. जो गरीबों की समस्याओं को जानता है आदिवासियों की परेशानियों को जानता है. इसलिए ऐसे समर्पित जुझारू व्यक्ति के साथ लोहरदगा की जनता एक बार फिर इन्हें तीसरी बार लोकसभा में भेजने का काम करेगी.

Intro:गुमला : झारखंड में पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव में लोहरदगा लोकसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुदर्शन भगत ने आज अपना नामांकन दाखिल किया । सुदर्शन भगत के नामांकन प्रक्रिया में सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए ।
नामांकन दाखिल करने के दौरान निर्वाचित पदाधिकारी के समक्ष सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत गुमला विधायक शिव शंकर उरांव एवं दो लोग उपस्थित थे । नामांकन प्रक्रिया समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर उनका हौसला अफजाई किया । हालांकि नामांकन प्रक्रिया के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मीडिया से दूरी बनाए रखी ।


Body:
नामांकन दाखिल करने के लिए आज हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ आज सुदर्शन भगत के नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे राज्यसभा सांसद समीर उरांव महामंत्री दीपक प्रकाश मांडल विधायक गंगोत्री कुजूर एवं लोहरदगा लोकसभा प्रभारी आदित्य साहू भी गुमला पहुंचे थे ।
भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि हमारे नेता नरेंद्र मोदी जी हैं ।और उनके नेतृत्व में हम चुनाव लड़ रहे हैं ।भाजपा का प्रधानमंत्री घोषित उम्मीदवार है जबकि यूपीए के पास कोई नेता ही नहीं है । जिसको यूपीए घोषित कर सके हम हमारे प्रधानमंत्री के नाम घोषित कर चुके हैं ।और उनके नाम पर ही चुनाव लड़ेंगे । उनके 5 सालों के कार्य के साथ ही झारखंड में में भी लगभग साढे 4 वर्षों से भाजपा की सरकार है ।ऐसे में केंद्र की सरकार और राज्य सरकार ने मिलकर जो विकास के कार्य किए हैं उन मुद्दों पर भी हम चुनाव लड़ेंगे ।हमारे देश की सुरक्षा, देश का विकास और देश को सही नीति और नेतृत्व मुद्दा होगा ।और इसी मुद्दे को लेकर हम चुनाव लड़ेंगे ।
उन्होंने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि गरीबी को हटाने का नारा आज कांग्रेस की चौथी पीढ़ी भी लगा रही है । यह नारा जवाहरलाल नेहरू ,इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के साथ साथ मुंह बंद कर राहुल गांधी की इशारों पर काम करने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कहते थे ।लेकिन उनका नारा जमीन पर उतर नहीं सका । ना तो गरीबी दूर हुई और ना ही गरीबों के घर की समस्याएं दूर हुई। गरीबों को घर मिले न गरीबों को बिजली मिली । न रोजगार मिला और ना ही शिक्षा मिला । कांग्रेसी केवल नारा देते रहे जब 4 पीढ़ी नारे को जमीन पर नहीं उतर सकी तो पांचवां पीढ़ी भी अब झूठ बोल रही है ।


Conclusion:भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे ने कहा कि स्थानीय उम्मीदवार सुदर्शन भगत जनता के बीच रहने वाले व्यक्ति हैं । गांव और आम व्यक्ति के बीच रहने वाला है सुदर्शन भगत गांव से निकला हुआ नौजवान है ।जो गरीबों की समस्याओं को जानता है आदिवासियों की परेशानियों को जानता है । और उस परिवार और समाज के कष्ट को दूर करने के लिए अपने जीवन का क्षण क्षण उन्होंने लगा दिया है । इसलिए ऐसे समर्पित जुझारू व्यक्ति के साथ लोहरदगा की जनता एक बार फिर इन्हें तीसरी बार लोकसभा में भेजने के लिए ठान ली है । यहां की जनता सुदर्शन भगत को निर्वाचित कर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करेगी ।

बाईट : मंगल पाण्डेय ( भाजपा प्रदेश प्रभारी )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.