लोहरदगा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सांसद सुदर्शन भगत लोहरदगा पहुंचे, जहां उन्होंने लातेहार में बीजेपी नेता की हत्या की कड़े शब्दों में आलोचना की. उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान दिए जा रहे सहायता को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर राज्य सरकार से अपील भी की है.
वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल बढ़ा
सांसद सुदर्शन भगत लोहरदगा में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती समारोह सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने पौधरोपण कार्यक्रम में भी अपनी सहभागिता निभाई. उन्होंने कहा कि लातेहार में बीजेपी नेता की हत्या की घटना बेहद दुखदाई है, इस घटना को लेकर जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है, राज्य सरकार अभिलंब दोषियों की गिरफ्तारी करते हुए उन्हें सजा दिलाने का काम करे. उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकाल में अपराधियों का मनोबल बढ़ चुका है, हाल के समय में हो रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए यह कहना गलत नहीं की अपराधी पूरी तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं. वर्तमान समय में कांग्रेस, जेएमएम, राजद की सरकार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.
इसे भी पढे़ं:-कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा- मोदी सरकार ने सिर्फ सपने दिखाए
हेमंत सरकार से की जरूरतमंदों की मदद की अपील
सांसद ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लोगों को राहत देने को लेकर केंद्र सरकार की ओर से झारखंड सरकार को दिए जा रहे राहत पैकेज का सही उपयोग करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मदद पहुंचाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से संक्रमण की स्थिति अब चिंतनीय हो गई है, राज्य सरकार को जरूरतमंदों की सहायता को लेकर कदम उठाने की जरूरत है. केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार को लगातार मदद कर रही है, अब राज्य सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि वह जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाए.