लोहरदगा: झारखंड में बिजली की गंभीर समस्या के बीच भारत सरकार के रसायन, उर्वरक एवं कृत्रिम उर्जा मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने महत्वपूर्ण बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने वर्तमान बिजली संकट को लेकर झारखंड सरकार को नसीहत दे डाली है.
ये भी पढ़ें- पावर कट से परेशान धोनी की पत्नी साक्षी ने सरकार से पूछा, झारखंड में इतने सालों से बिजली की समस्या क्यों?
बिजली की कमी नहीं, खरीदे झारखंड सरकार: केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने वर्तमान बिजली संकट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि देश में जितनी बिजली की आवश्यकता है, उससे कहीं अधिक उत्पादन हो रहा है. झारखंड सरकार बिजली खरीदकर यहां के लोगों को उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि देश में बिजली की कोई भी कमी नहीं है. वहीं दूसरी ओर गैर भाजपा सरकार वाले राज्य में केंद्र सरकार द्वारा पक्षपात किए जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस तरह की कोई भी बात नहीं है. जिस तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्य और सभी जिलों के लोगों के साथ विकास को लेकर गंभीर हैं और उनके हित में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, उससे यह कहना कि कहीं कोई पक्षपात है, यह पूरी तरह से गलत है. भाजपा की सरकार सभी समाज और सभी वर्ग के लोगों के लिए समान रूप से काम कर रही है.
झारखंड में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आम आदमी से लेकर समाज के खास लोग भी बिजली संकट पर सरकार को घेर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय राज्यमंत्री ने भी यह कहकर झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है. झारखंड सरकार बिजली खरीदकर यहां के लोगों को उपलब्ध कराए.
केंद्रीय राज्य मंत्री भगवंत खुबा मंगलवार को लोहरदगा पहुंचे. लोहरदगा पहुंचने पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री ने शंख नदी तट पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत किया. मंत्री ने जिला परिषदन में अधिकारियों के साथ आकांक्षी जिला को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की समीक्षा बैठक भी की. बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए हैं.