ETV Bharat / state

Trial For Cricket Team In Lohardaga: महिला क्रिकेट अंडर 19 के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन, मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी लड़कियां - Cricket News Lohardaga

लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में महिला क्रिकेट अंडर 19 टीम के चयन को लेकर ट्रायल का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. इस खिलड़ियों को बोकारो में होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-February-2023/jh-loh-01-mahilacricket-pkg-jh10011_07022023114837_0702f_1675750717_375.jpg
Women Players Present In Trial For Cricket Team Selection In Lohardaga
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 1:56 PM IST

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छे दिन आ चुके हैं. महिला क्रिकेट खिलाड़ी अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी. इसके लिए महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बोकारो में प्रतियोगिता का आयोजन होना है. जिसमें चयनित इन महिला खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर खेलने का मौका मिलेगा. लंबे समय के बाद महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह मौका आया है. इसको लेकर महिला खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.

ये भी पढे़ं-लोहरदगा में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का हुआ आगाज, विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

16 खिलाड़ियों का हुआ है चयन: लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहर के बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में महिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले के अलग-अलग स्थानों से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर यह कैंप आयोजित किया गया था. प्रदर्शन के आधार पर कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन खिलाड़ियों को 10 फरवरी को बोकारो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. लोहरदगा में पिछले आठ वर्षों से महिला क्रिकेट बंद पड़ा हुआ था. महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था.

प्रशिक्षक ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों की निखारेंगे प्रतिभाः लोहरदगा में इसके लिए कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में इनका ट्रायल लिया गया. जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर 16 सदस्यीय टीम में जगह बनायी है. अब इन्हें क्रिकेट प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देकर इनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा.

चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेलने का मिलेगा मौकाः जिसके बाद इन खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका देकर इन्हें आगे ले जाने की कोशिश होगी. जैसे-जैसे इनकी प्रतिभा में निखार आएगा, वैसे-वैसे राज्य और फिर देश के लिए खेलने के लिए आगे जा सकेंगी. प्रतियोगिता को लेकर ट्रायल आयोजित होने से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में काफी ज्यादा उत्साह है.

अभिभावक खेल के प्रति बच्चों को करें जागरूकः इस संबंध में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें और उनके परिजनों का पूरा सहयोग मिला है. वो चाहती हैं कि दूसरे अभिभावक भी अपने बच्चों को इसी प्रकार से खेल के लिए प्रोत्साहित करें. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन ने महिला क्रिकेट को संजीवनी देने का काम किया है. इसका असर लोहरदगा में भी नजर आया है. पिछले आठ वर्षों से बंद पड़े महिला क्रिकेट को पुनर्जीवन मिला है. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कैंप का आयोजन किया. जिसमें जिला टीम का चयन किया गया. यह टीम बोकारो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी.

देखें वीडियो

लोहरदगा: जिले की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छे दिन आ चुके हैं. महिला क्रिकेट खिलाड़ी अब क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी. इसके लिए महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बोकारो में प्रतियोगिता का आयोजन होना है. जिसमें चयनित इन महिला खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर खेलने का मौका मिलेगा. लंबे समय के बाद महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए यह मौका आया है. इसको लेकर महिला खिलाड़ियों में काफी उत्साह है.

ये भी पढे़ं-लोहरदगा में राज्यस्तरीय ओपन एथलेटिक मीट का हुआ आगाज, विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ी करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन

16 खिलाड़ियों का हुआ है चयन: लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहर के बीएस कॉलेज क्रिकेट स्टेडियम में महिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर ट्रायल का आयोजन किया गया था. जिसमें जिले के अलग-अलग स्थानों से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के चयन को लेकर यह कैंप आयोजित किया गया था. प्रदर्शन के आधार पर कुल 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इन खिलाड़ियों को 10 फरवरी को बोकारो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. लोहरदगा में पिछले आठ वर्षों से महिला क्रिकेट बंद पड़ा हुआ था. महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था.

प्रशिक्षक ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों की निखारेंगे प्रतिभाः लोहरदगा में इसके लिए कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रतिभावान महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में इनका ट्रायल लिया गया. जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के दम पर 16 सदस्यीय टीम में जगह बनायी है. अब इन्हें क्रिकेट प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देकर इनकी प्रतिभा को निखारा जाएगा.

चयनित खिलाड़ियों को विभिन्न क्रिकेट प्रतियोगिताओं में खेलने का मिलेगा मौकाः जिसके बाद इन खिलाड़ियों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं में खेलने का मौका देकर इन्हें आगे ले जाने की कोशिश होगी. जैसे-जैसे इनकी प्रतिभा में निखार आएगा, वैसे-वैसे राज्य और फिर देश के लिए खेलने के लिए आगे जा सकेंगी. प्रतियोगिता को लेकर ट्रायल आयोजित होने से महिला क्रिकेट खिलाड़ियों में काफी ज्यादा उत्साह है.

अभिभावक खेल के प्रति बच्चों को करें जागरूकः इस संबंध में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें और उनके परिजनों का पूरा सहयोग मिला है. वो चाहती हैं कि दूसरे अभिभावक भी अपने बच्चों को इसी प्रकार से खेल के लिए प्रोत्साहित करें. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप में उत्कृष्ट प्रदर्शन ने महिला क्रिकेट को संजीवनी देने का काम किया है. इसका असर लोहरदगा में भी नजर आया है. पिछले आठ वर्षों से बंद पड़े महिला क्रिकेट को पुनर्जीवन मिला है. लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कैंप का आयोजन किया. जिसमें जिला टीम का चयन किया गया. यह टीम बोकारो में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.