ETV Bharat / state

वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव पहुंचे लोहरदगा, किसानों के बीच मशीन और बीज का किया वितरण

author img

By

Published : Jun 6, 2021, 10:45 AM IST

झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा पहुंचकर किसानों के बीच धान बीज का वितरण किया. साथ ही साथ टाना भगतों के बीच पंप सेट का वितरण भी किया.

finance minister dr. rameshwar oraon reached lohardaga
वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने किसानों के बीच मशीन और बीज का किया वितरण

लोहरदगा: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान सदर प्रखंड परिसर स्थित नगर भवन में दोनों नेताओं ने टाना भगतों और किसानों के बीच सिंचाई पंप और धान बीज का वितरण किया. साथ ही लोगों से कृषि के माध्यम से आगे बढ़ने और रोजगार के रूप में अपनाने की बात भी कही. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति रहें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने कहा-चल रहा तबादला उद्योग

50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया बीज

बीज विनिमय और वितरण योजनांतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम 2021-22 और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन वर्ष 2020-21 की योजना अंतर्गत टाना भगत लाभुकों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट का वितरण नगर भवन में किया गया. ये वितरण कार्यक्रम मंत्री डॉ. रामेश्वर, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में किया गया. बीज वितरण में 36 किसान और पंपसेट वितरण में 50 टाना भगत लाभान्वित हुए.

क्या बोले डाॅ. रामेश्वर उरांव

लाभुकों को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व के वर्षों में अब तक किसानों को ससमय धान का बीज नहीं मिलने से नुकसान होता था. समय पर धान का बीज नहीं छीटने से रोपाई लेट से होती थी. जिसका असर फसल उत्पादन पर पड़ता था. धान के बीज जुलाई या अगस्त प्रथम में मिलने से बीज का दुरुपयोग होता था. आज भी 75 प्रतिशत जनता गांवों में और 25 प्रतिशत शहर में रहती है. आनेवाले समय में किसानों को और बेहतर सुविधाएं खाद, बीज, सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाएगा.

क्या बोले राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि किसानों को धान का बीज समय से मिल रहा है. इसके लिए इस जिले के उपायुक्त और राज्य सरकार दोनों बधाई के पात्र हैं. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार और मंत्री से आग्रह है कि किसानों को हर सम्भव मदद मिलनी चाहिए.

लोहरदगा: झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति और वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान सदर प्रखंड परिसर स्थित नगर भवन में दोनों नेताओं ने टाना भगतों और किसानों के बीच सिंचाई पंप और धान बीज का वितरण किया. साथ ही लोगों से कृषि के माध्यम से आगे बढ़ने और रोजगार के रूप में अपनाने की बात भी कही. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थिति रहें.

ये भी पढ़ें- झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने कहा-चल रहा तबादला उद्योग

50 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया बीज

बीज विनिमय और वितरण योजनांतर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज वितरण कार्यक्रम 2021-22 और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन वर्ष 2020-21 की योजना अंतर्गत टाना भगत लाभुकों के बीच 50 प्रतिशत अनुदान पर पंपसेट का वितरण नगर भवन में किया गया. ये वितरण कार्यक्रम मंत्री डॉ. रामेश्वर, राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल और कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में किया गया. बीज वितरण में 36 किसान और पंपसेट वितरण में 50 टाना भगत लाभान्वित हुए.

क्या बोले डाॅ. रामेश्वर उरांव

लाभुकों को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूर्व के वर्षों में अब तक किसानों को ससमय धान का बीज नहीं मिलने से नुकसान होता था. समय पर धान का बीज नहीं छीटने से रोपाई लेट से होती थी. जिसका असर फसल उत्पादन पर पड़ता था. धान के बीज जुलाई या अगस्त प्रथम में मिलने से बीज का दुरुपयोग होता था. आज भी 75 प्रतिशत जनता गांवों में और 25 प्रतिशत शहर में रहती है. आनेवाले समय में किसानों को और बेहतर सुविधाएं खाद, बीज, सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाएगा.

क्या बोले राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि किसानों को धान का बीज समय से मिल रहा है. इसके लिए इस जिले के उपायुक्त और राज्य सरकार दोनों बधाई के पात्र हैं. सांसद ने कहा कि राज्य सरकार और मंत्री से आग्रह है कि किसानों को हर सम्भव मदद मिलनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.