लोहरदगा: जिले में औसतन हर दिन सड़क हादसे होते हैं. इन सड़क हादसों में लोगों की जान चली जाती है. कई गंभीर रूप से घायल होते हैं. हादसों के बाद जब जांच होती है, तो पता चलता है कि हेलमेट नहीं पहनने की वजह से लोगों की मौत हुई है. यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता, तो शायद उनकी जान बच जाती. इन तमाम स्थितियों को देखते हुए लोहरदगा पुलिस प्रशासन ने खास पहल की है. इस अभियान का नेतृत्व खुद एसपी हारिस बिन जमां कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटना में लोहरदगा डीसी के बॉडीगार्ड की मौत, पुलिस मामले की कर रही जांच
पुलिस प्रशासन की पहलः सड़क दुर्घटना में लोगों की जान बचाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष पहल की है. वाहनों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया. जो लोग हेलमेट पहने हुए नहीं पाए गए, उन्हें यातायात नियम की जानकारी दी गई. साथ ही बताया कि सड़क हादसे में यदि कोई गंभीर घटना हो जाती है, तो उसके बाद उनके परिवार पर क्या बीतती है. कैसे उनका परिवार परेशानियों में पड़ जाता है. हेलमेट पहन कर हम हादसों को कैसे रोक सकते हैं.
हेलमेट का वितरणः अंजुमन इस्लामिया सेन्हा और लोहरदगा पुलिस प्रशासन के संयुक्त पहल पर 50 लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया. उन्हें यातायात नियम की जानकारी दी गई. एसपी हारिस बिन जमां ने लोगों को बताया कि हेलमेट पहन कर चलना बेहद जरूरी है. भले ही आप घर से निकलकर कुछ दूरी ही क्यों ना जा रहे हो, मोटरसाइकिल चलाते समय हर हाल में हेलमेट का उपयोग करें. यातायात नियमों का पालन करें. ओवर स्पीड में किसी भी स्थिति में वाहन ना चलाएं. दूसरे लोगों को भी यातायात नियमों की जानकारी दें. एक छोटी सी पहल से हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं. जागरुकता बेहद जरूरी है. साथ ही यह जरूरी है कि हम यातायात नियमों के पालन को लेकर अपना संकल्प याद रखें.