लोहरदगा: बरसात में हर साल पौधारोपण को लेकर वन विभाग विशेष कार्य योजना पर काम करता है. covid-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इस बार भी वन विभाग ने पौधारोपण को लेकर विशेष योजना तैयार की है. लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ में सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बक्सीडीपा वन विभाग कार्यालय में स्थित नर्सरी में इस बार भी पौधे तैयार किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में तीन सीनियर आईपीएस का तबादला, प्रशांत सिंह बने एडीजी सीआईडी
इन पौधों को लगाने को लेकर वन विभाग खास योजना पर काम कर रहा है. वन विभाग के रेंजर राजेंद्र राम ने पौधारोपण को लेकर योजना के बारे में जानकारी दी है.
सरकारी तंत्र और आम लोग मिलकर करेंगे पौधारोपण लोहरदगा में वन विभाग द्वारा पौधारोपण को लेकर खास योजना तैयार की गई है. इसके तहत वन विभाग के अलावा सरकारी तंत्र और आम लोगों द्वारा भी पौधारोपण के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
सड़क किनारे खाली पड़ी जमीन, नदी तट और अन्य स्थानों में पौधारोपण किया जा रहा है. लोहरदगा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में वन विभाग की ओर से पौधों का वितरण करते हुए भी पौधारोपण कराया जा रहा है. वन विभाग द्वारा बक्सीडीपा नर्सरी में इस साल 60 हजार पौधे तैयार किए गए हैं. इसके अलावा दूसरी नर्सरी में भी पौधे तैयार करने का काम किया गया है.
कई फलदार पौधे रोपे जाएंगे
इन सभी पौधों को वन विभाग के अलावा आम लोग भी लेकर पौधारोपण करने का काम कर रहे हैं. विशेषकर बरगद, पीपल, बकाइंद, नीम, कटहल, आम, अमरूद, जामुन सहित अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए जा रहे हैं.
वन विभाग के रेंजर राजेंद्र राम का कहना है कि वन विभाग आम लोगों से भी अपील करता है कि वह पौधारोपण के लिए आगे आएं और लोहरदगा को एक ग्रीन जिला बनाने में सहयोग करें.
लोहरदगा प्रारंभ से ही जंगलों, हराभरा क्षेत्र और हरियाली के लिए जाना जाता रहा है. फिर एक बार हम सभी लोहरदगा की उसी पहचान को आगे बढ़ाने को लेकर काम करें. वन विभाग उन तमाम लोगों का स्वागत करता है, जो पौधारोपण के लिए आगे आ रहे हैं.
लोहरदगा में वन विभाग द्वारा बरसात के मौसम में पौधारोपण को लेकर विशेष योजना पर काम किया जा रहा है. वन विभाग की अलग-अलग नर्सरी में पौधे तैयार किए गए हैं.
वन विभाग के अलावा हम लोग सरकारी तंत्र और विभिन्न संगठन के लोगों के माध्यम से भी पौधारोपण किया जा रहा है. पौधारोपण का उद्देश्य लोहरदगा जिले में पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखना है. इसके लिए वन विभाग द्वारा नर्सरी में पौधे तैयार किए गए हैं.