लोहरदगाः जिले के कुडू थाना के सलगी लालू टोली में PLFI नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. देर रात हुई इस वारदात के बाद ढाई करोड़ की लागत से बन रहे अस्पताल भवन का काम बंद करा दिया गया है. लगभग 6 की संख्या में पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने निर्माण स्थल के पास मजदूरों के क्वार्टर में पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट और लूटपाट की फिर उनके कपड़े और बाकी सामान जला दिए.
नक्सलियों ने मजदूरों के पास से लगभग 25 हजार रुपए और एक दर्जन मोबाइल फोन लूट लिए. उन्होंने मजदूरों को कमरे में बंद कर उन्हें जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. हालांकि मजदूर खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. नक्सलियों की इस करतूत के बाद अस्पताल की योजना रुक गई है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट, बदमाशों ने 1 लाख 68 हजार रुपए भी छीने
इस हमले के बाद नक्सलियों एक पर्चा छोड़ा है, जिसमें नक्सलियों की अनुमति के बिना काम नहीं करने की बात कही है. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. घटना के बाद आसपास के लोगों में काफी खौफ है.