लोहरदगाः जिले में स्थित व्यवहार न्यायालय में पीएलएफआई नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली प्रकाश साहू ने आत्मसमर्पण कर दिया है. प्रकाश साहू के खिलाफ लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना में विकास कार्यों में दहशत फैलाने और आगजनी की घटना को अंजाम देने का आरोप है. पुलिस लंबे समय से पीएलएफआई नक्सली की तलाश कर रही थी. पुलिस की दबिश की वजह से नक्सली ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया.
कई नक्सली घटनाओं को दिया था अंजाम
पीएलएफआई नक्सली सेन्हा थाना क्षेत्र के अरु चौक गांव निवासी प्रकाश साहू ने कई नक्सली घटनाओं को अंजाम दिया था. हाल के वर्षों में सेन्हा थाना क्षेत्र में पीएलएफआई हार्डकोर नक्सली प्रकाश साहू ने संगठन को विस्तार देने और कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने को लेकर अपनी भूमिका निभाई थी. विगत 21 दिसंबर 2019 को सेन्हा थाना क्षेत्र के फुलझर नहर नाला निर्माण योजना में पहुंचकर फायरिंग करने और योजना कार्य को बाधित करने के अलावा विगत 25 दिसंबर 2019 को सेन्हा थाना क्षेत्र के पखन टोली गांव में एक ट्रैक्टर को आग लगाने के मामले में पुलिस को नक्सली की तलाश थी.
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल
नक्सली ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया
पुलिस लंबे समय से नक्सली की तलाश कर रही थी. पुलिस की दबिश की वजह से नक्सली ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. सेन्हा थाना प्रभारी वीरेंद्र एक्का और मामले के अनुसंधानकर्ता सहायक अवर निरीक्षक रमेश तिवारी ने नक्सली के घर पर कई बार छापेमारी की थी, जिसके बाद नक्सली ने अदालत में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है. लोहरदगा में पीएलएफआई के हार्डकोर नक्सली ने अदालत में आत्मसमर्पण किया है. नक्सली के आत्मसमर्पण से पुलिस ने राहत की सांस ली है, जिस नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है, वह पीएलएफआई नक्सली विजय साहू का भतीजा है. दोनों चाचा भतीजा मिलकर सेन्हा थाना क्षेत्र में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का काम करते थे.