लोहरदगा: जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक के पास मामूली विवाद में कंडरा गांव के मुखिया विष्णु उरांव (40 वर्ष) को गांव के ही एक युवक ने भुजाली से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. मुखिया को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से मुखिया को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इधर, घटना के बाद आरोपी फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
चाय पीने के दौरान हुआ हादसा
सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी पंचायत के मुखिया विष्णु उरांव और उगरा पंचायत के मुखिया एतवा उरांव सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा चौक में एक होटल में बैठकर चाय पी रहे थे. तभी वहां पर कंडरा गांव निवासी बिरसु उरांव पहुंचा. बिरसु ने अचानक से अपने साथ लाए हुए थैले से एक भुजाली निकाल कर मुखिया विष्णु उरांव के पर ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए. मुखिया ने अपने हाथ से बिरसु को रोकने की कोशिश की तो उसने हाथ पर भी कई वार किए. लगातार भुजाली के वार से विष्णु उरांव घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा और विष्णु फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों का नया हथियार बना टिक-टॉक, लिंक भेज धोखा दे रहे हैकर्स
दुकान को हटाने के कारण हुआ विवाद
फिलहाल पुलिस आरोपी बिरसु उरांव की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. इस घटना के पीछे जो वजह सामने आ रही है, उसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि कंडरा चौक में बिरसु उरांव की मां चाय दुकान लगाती थी, इस बात को लेकर मुखिया विष्णु उरांव के चाचा ने उनकी जमीन पर बिरसु उरांव और उसकी मां को दुकान लगाने से मना किया था. साथ ही अपनी चाय की दुकान हटाने को कहा था. इसी बात को लेकर बिरसु उरांव गुस्से में था.