ETV Bharat / state

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने दी प्रतिक्रिया, कहा- चुनाव परिणाम चौंकाने वाले, नहीं थी ऐसी अपेक्षा - किस्को प्रखंड

Minister Rameshwar reaction on election results. लोहरदगा दौरे पर पहुंचे झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के परिणाम की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं थी. इसके अलावा मंत्री ने आगे की योजना का खुलासा किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/04-December-2023/jh-loh-01-mantrichunav-pkg-jh10011_04122023133456_0412f_1701677096_776.jpg
Minister Rameshwar Reaction On Election Results
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 4, 2023, 5:06 PM IST

चार राज्यों के चुनाव रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव.

लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंत्री ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं. मंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह के चुनाव परिणाम की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं थी. उन्होंने खुद दो दिन तक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार किया था. वहां काफी लोगों से उनका परिचय है. लगातार फोन पर बात हो रही थी. चुनाव प्रचार और फीडबैक के आधार पर ऐसा लग रहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीतेगी.

चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वालेः राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा था. हालांकि चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव परिणाम और जनता से मिले वोट को स्वीकार करते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि जो चुनाव परिणाम सामने आए हैं, हम उसे स्वीकार करते हैं. मंत्री ने कहा कि हम चुनाव कैसे हार गए, इस बात की समीक्षा होगी.

मिशन 2024 की तैयारी में जुटे मंत्रीः मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने साल 2024 में चुनाव परिणाम को लेकर कहा है कि वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. चुनाव को लेकर उनकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. पार्टी मजबूत होगी, तो निश्चित रूप से जीत मिलेगी. लगातार वह क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुनने और सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम भी कर रहे हैं.

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मंत्रीः लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बगडू जामुन टोली और लोहरदगा शहरी क्षेत्र के खादगड्ढा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल हुए. इसके अलावे उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. आम लोगों की समस्याएं भी सुनी.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

किसी का नाम लिए बगैर बोले सीएम हेमंत, खुद को कहते हैं विश्व गुरु, धिक्कार है, टीना का चश्मा पहनता है बेइमान सब

लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तैयारी, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही बड़ी बात

चार राज्यों के चुनाव रिजल्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव.

लोहरदगा: झारखंड सरकार के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव लोहरदगा पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर मंत्री ने महत्वपूर्ण बातें कही हैं. मंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह के चुनाव परिणाम की अपेक्षा बिल्कुल भी नहीं थी. उन्होंने खुद दो दिन तक छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार किया था. वहां काफी लोगों से उनका परिचय है. लगातार फोन पर बात हो रही थी. चुनाव प्रचार और फीडबैक के आधार पर ऐसा लग रहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस चुनाव जीतेगी.

चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वालेः राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर भी कुछ ऐसा ही अनुमान लगाया जा रहा था. हालांकि चुनाव परिणाम बेहद चौंकाने वाले रहे हैं. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि चुनाव परिणाम और जनता से मिले वोट को स्वीकार करते हैं. हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा है कि जो चुनाव परिणाम सामने आए हैं, हम उसे स्वीकार करते हैं. मंत्री ने कहा कि हम चुनाव कैसे हार गए, इस बात की समीक्षा होगी.

मिशन 2024 की तैयारी में जुटे मंत्रीः मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने साल 2024 में चुनाव परिणाम को लेकर कहा है कि वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. चुनाव को लेकर उनकी तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. पार्टी मजबूत होगी, तो निश्चित रूप से जीत मिलेगी. लगातार वह क्षेत्र भ्रमण कर जनता की समस्याओं को सुनने और सरकार की योजनाओं का लाभ देने का काम भी कर रहे हैं.

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे मंत्रीः लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बगडू जामुन टोली और लोहरदगा शहरी क्षेत्र के खादगड्ढा में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव शामिल हुए. इसके अलावे उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की. आम लोगों की समस्याएं भी सुनी.

ये भी पढ़ें-

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेनः जानिए, प्रोग्राम में क्या रहा खास

किसी का नाम लिए बगैर बोले सीएम हेमंत, खुद को कहते हैं विश्व गुरु, धिक्कार है, टीना का चश्मा पहनता है बेइमान सब

लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तैयारी, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कही बड़ी बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.