लोहरदगा: शहर के लोगों को अब पेयजल की संकट से छुटकारा मिल पाएगा. करोड़ों रुपये की लागत से चार इंटेक वेल का निर्माण कार्य कोयल और शंख नदी में अब पूरा होने को है. लगभग 30 सालों से लोहरदगा शहर के लोग पेयजल के भयावह संकट से जूझ रहे थे.
जलापूर्ति योजनाओं को गति
ऐसे में विगत वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपये की लागत से जलापूर्ति योजनाओं को गति देने को लेकर पहल शुरू की गई थी. इन योजनाओं के पूरा हो जाने से जल संकट का समाधान हो पाएगा. महत्वपूर्ण बात यह है कि लोहरदगा शहरी आबादी के बढ़ने के साथ ही यहां पर पेयजल की आवश्यकता भी बढ़ चुकी है.
योजनाओं का क्रियान्वयन
कोयल और शंख नदी के गर्मी में सूख जाने के बाद जल संकट की स्थिति भयावह हो जा रही थी. ऐसे में नए इंटेक वेल के निर्माण की मांग हो रही थी. नगर परिषद द्वारा निविदा के माध्यम से इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- उर्दू टीचर छात्राओं से अक्सर करते थे छेड़छाड़, इस बार की कोशिश तो सबने कर दी धुनाई
'जलापूर्ति व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा'
योजना के संवेदक कुमार संदीप कहते हैं कि 15 जून से इन सभी इंटेक वेल का लाभ लोगों को मिलेगा. इंटेक का निर्माण कार्य पूरा होने को है. जिससे इनफील्ट्रेशन तक पानी पहुंचाने में कोई समस्या नहीं आएगी. नदी भले ही सूख जाए पर इंटेक में पानी रहने से जलापूर्ति व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.