ETV Bharat / state

World Bicycle Day 2023: विश्व साइकिल दिवस पर लोहरदगा में दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - विश्व साइकिल दिवस पर लोहरदगा में कार्यक्रम

पर्यावरण संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य के संकल्प को लेकर शनिवार को लोहरदगा में साईकिल रैली का आयोजन किया गया. खेल विभागा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

Lohardaga World Bicycle Day Celebration
विश्व साइकिल दिवस पर लोहरदगा में कार्यक्रम
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 11:43 AM IST

लोहरदगा: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर मिशन लाइव के तहत वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से शनिवार को लोहरदगा के बीएस कालेज मैदान से शहरी क्षेत्र के बरवाटोली से वापस बीएस कालेज मैदान तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस साइकिल रैली का आयोजन पर्यावरण को कैसे बचाया जाए, इसी उद्देश्य से किया गया था.

ये भी पढ़ें: आरएसएस के शिक्षा वर्ग को लेकर निकाला गया पथ संचलन, देखने के लिए उमड़ी भीड़

साइकिल रैली को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. सभी ने कम से कम इंधन के इस्तेमाल करने और नियमित रूप से साइकिल चलाने की बात कही. साइकिल रैली में नगर परिषद, खेल विभाग और विभिन्न संगठन के सदस्य भी शामिल हुए. सभी ने एक साथ पर्यावरण के संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर साईकिल के प्रयोग करने का संकल्प लिया.

साइकिल रैली बीएस कालेज मैदान से निकल कर बरवाटोली, मिशन चौक, सरना टोली होते हुए वापस बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में जाकर संपन्न हुई. रैली से पहले सभी प्रतिभागियों को जिला खेल पदाधिकारी अभिनीत सिंह ने शपथ दिलाई. रैली में शामिल बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे. रैली में शामिल लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इस बात का खास ख्याल रखा गया था.

नगर परिषद के साथ-साथ खेल विभाग के अधिकारी भी रैली को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. रैली के गुजरने के दौरान वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया था. जिससे कि किसी प्रकार की घटना ना हो और सहज रूप से रैली का समापन हो सके. युवाओं, बच्चों, किशोर और अधेड़ भी रैली में शामिल हुए.

लोहरदगा: विश्व साइकिल दिवस के मौके पर मिशन लाइव के तहत वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से शनिवार को लोहरदगा के बीएस कालेज मैदान से शहरी क्षेत्र के बरवाटोली से वापस बीएस कालेज मैदान तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. रैली में सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस साइकिल रैली का आयोजन पर्यावरण को कैसे बचाया जाए, इसी उद्देश्य से किया गया था.

ये भी पढ़ें: आरएसएस के शिक्षा वर्ग को लेकर निकाला गया पथ संचलन, देखने के लिए उमड़ी भीड़

साइकिल रैली को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया. सभी ने कम से कम इंधन के इस्तेमाल करने और नियमित रूप से साइकिल चलाने की बात कही. साइकिल रैली में नगर परिषद, खेल विभाग और विभिन्न संगठन के सदस्य भी शामिल हुए. सभी ने एक साथ पर्यावरण के संरक्षण और बेहतर स्वास्थ्य को लेकर साईकिल के प्रयोग करने का संकल्प लिया.

साइकिल रैली बीएस कालेज मैदान से निकल कर बरवाटोली, मिशन चौक, सरना टोली होते हुए वापस बलदेव साहू महाविद्यालय मैदान में जाकर संपन्न हुई. रैली से पहले सभी प्रतिभागियों को जिला खेल पदाधिकारी अभिनीत सिंह ने शपथ दिलाई. रैली में शामिल बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे थे. रैली में शामिल लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इस बात का खास ख्याल रखा गया था.

नगर परिषद के साथ-साथ खेल विभाग के अधिकारी भी रैली को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए. रैली के गुजरने के दौरान वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया था. जिससे कि किसी प्रकार की घटना ना हो और सहज रूप से रैली का समापन हो सके. युवाओं, बच्चों, किशोर और अधेड़ भी रैली में शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.