लोहरदगा: राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाए जाने और ई-पास के बिना वाहनों का परिचालन नहीं किए जाने का सख्त आदेश है. इसके बावजूद यात्री बसों का परिचालन दूसरे राज्यों से जारी है. इसी मामले में लोहरदगा में तीन बस जब्त किया गया है. तीनों बसें अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंची हुई थी. मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिना पास दूसरे राज्य की बसों को झारखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
मोटरयान निरीक्षक शाहनवाज को सूचना मिली थी कि तीन अलग-अलग राज्यों से बसें आई हुई हैं, जो लोहरदगा के रास्ते गुजरने वाली है. जिसके बाद लोहरदगा के कुड़ू थाना के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच में पता चला कि मजदूरों को रांची पहुंचाने के बाद सभी बसें वापस अपने-अपने क्षेत्र में जा रहे हैं. जब वाहनों की जांच की गई तो तीन बसें ऐसी पाई गई जिनके पास ई-पास नहीं थे. इन बसों में एक बस बिहार से, एक बस आंध्र प्रदेश से, एक बस तमिलनाडु से आई हुई थी.
इस मामले को लेकर फिलहाल एक वाहन चालक औरंगाबाद निवासी जितेंद्र सिंह और वाहन मालिक भोला सिंह पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. साथ ही दो अन्य बसों की जांच की जा रही है. जब्त सभी बसों को किदू थाना में रखा गया है.
मजदूरों को दूसरे राज्यों में ले जाने की थी तैयारी
जांच के दौरान यह भी पता चला की दो बसों के माध्यम से लातेहार, रांची और डालटेनगंज के मजदूरों को काम के लिए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु ले जाने की तैयारी थी. बस जब्त किए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. मोटरयान निरीक्षक पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोहरदगा में बसों को जब्त किए जाने का यह पहला मामला है.