ETV Bharat / state

लोहरदगा: बिना ई-पास झारखंड में घुसी तीन राज्य की बसें, ताक पर सरकारी नियम - Tamil Nadu bus seized in Lohardaga

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए झारखंड में दूसरे राज्यों की बसों के लिए एंट्री से पहले ई-पास अनिवार्य किया गया था. लेकिन सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दूसरे राज्यों से बेरोकटोक बसों का आना जारी है. लोहरदगा में ऐसी ही तीन बसें जब्त की गई है. जिनके पास ई-पास नहीं थे. प्रशासन ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.

Bihar bus caught in Lohardaga
लोहरदगा में पकड़ी गई बिहार की बस
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:37 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:13 AM IST

लोहरदगा: राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाए जाने और ई-पास के बिना वाहनों का परिचालन नहीं किए जाने का सख्त आदेश है. इसके बावजूद यात्री बसों का परिचालन दूसरे राज्यों से जारी है. इसी मामले में लोहरदगा में तीन बस जब्त किया गया है. तीनों बसें अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंची हुई थी. मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिना पास दूसरे राज्य की बसों को झारखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

Andhra Pradesh bus caught in Lohardaga
लोहरदगा में पकड़ी गई आंध्र प्रदेश की बस

मोटरयान निरीक्षक शाहनवाज को सूचना मिली थी कि तीन अलग-अलग राज्यों से बसें आई हुई हैं, जो लोहरदगा के रास्ते गुजरने वाली है. जिसके बाद लोहरदगा के कुड़ू थाना के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच में पता चला कि मजदूरों को रांची पहुंचाने के बाद सभी बसें वापस अपने-अपने क्षेत्र में जा रहे हैं. जब वाहनों की जांच की गई तो तीन बसें ऐसी पाई गई जिनके पास ई-पास नहीं थे. इन बसों में एक बस बिहार से, एक बस आंध्र प्रदेश से, एक बस तमिलनाडु से आई हुई थी.

Tamil Nadu bus caught in Lohardaga
लोहरदगा में पकड़ी गई तमिलनाडु की बस

इस मामले को लेकर फिलहाल एक वाहन चालक औरंगाबाद निवासी जितेंद्र सिंह और वाहन मालिक भोला सिंह पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. साथ ही दो अन्य बसों की जांच की जा रही है. जब्त सभी बसों को किदू थाना में रखा गया है.

lohardaga-bus-of-three-states-entered-jharkhand-without-e-pass-rules-are-not-being-followed
लोहरदगा में पकड़ी गई बिहार की बस

मजदूरों को दूसरे राज्यों में ले जाने की थी तैयारी

जांच के दौरान यह भी पता चला की दो बसों के माध्यम से लातेहार, रांची और डालटेनगंज के मजदूरों को काम के लिए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु ले जाने की तैयारी थी. बस जब्त किए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. मोटरयान निरीक्षक पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोहरदगा में बसों को जब्त किए जाने का यह पहला मामला है.

लोहरदगा: राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह बढ़ाए जाने और ई-पास के बिना वाहनों का परिचालन नहीं किए जाने का सख्त आदेश है. इसके बावजूद यात्री बसों का परिचालन दूसरे राज्यों से जारी है. इसी मामले में लोहरदगा में तीन बस जब्त किया गया है. तीनों बसें अलग-अलग राज्यों से यहां पहुंची हुई थी. मामले में FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें- बिना पास दूसरे राज्य की बसों को झारखंड में NO ENTRY, परिवहन विभाग ने जारी किए निर्देश

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

Andhra Pradesh bus caught in Lohardaga
लोहरदगा में पकड़ी गई आंध्र प्रदेश की बस

मोटरयान निरीक्षक शाहनवाज को सूचना मिली थी कि तीन अलग-अलग राज्यों से बसें आई हुई हैं, जो लोहरदगा के रास्ते गुजरने वाली है. जिसके बाद लोहरदगा के कुड़ू थाना के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया गया. जांच में पता चला कि मजदूरों को रांची पहुंचाने के बाद सभी बसें वापस अपने-अपने क्षेत्र में जा रहे हैं. जब वाहनों की जांच की गई तो तीन बसें ऐसी पाई गई जिनके पास ई-पास नहीं थे. इन बसों में एक बस बिहार से, एक बस आंध्र प्रदेश से, एक बस तमिलनाडु से आई हुई थी.

Tamil Nadu bus caught in Lohardaga
लोहरदगा में पकड़ी गई तमिलनाडु की बस

इस मामले को लेकर फिलहाल एक वाहन चालक औरंगाबाद निवासी जितेंद्र सिंह और वाहन मालिक भोला सिंह पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है. साथ ही दो अन्य बसों की जांच की जा रही है. जब्त सभी बसों को किदू थाना में रखा गया है.

lohardaga-bus-of-three-states-entered-jharkhand-without-e-pass-rules-are-not-being-followed
लोहरदगा में पकड़ी गई बिहार की बस

मजदूरों को दूसरे राज्यों में ले जाने की थी तैयारी

जांच के दौरान यह भी पता चला की दो बसों के माध्यम से लातेहार, रांची और डालटेनगंज के मजदूरों को काम के लिए आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु ले जाने की तैयारी थी. बस जब्त किए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. मोटरयान निरीक्षक पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोहरदगा में बसों को जब्त किए जाने का यह पहला मामला है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.