लोहरदगाः जिले के कैरो थाना के नगजुआ गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मध्याह्न भोजन में छिपकली मिलने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में 5 बच्चों की स्थिति गंभीर हो गई थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विद्यालय में कैंप कर बच्चों का इलाज किया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद कैरो बीडीओ मनोज कुमार, थाना प्रभारी रतिया उरांव, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष राजेंद्र महतो, मुखिया पिंकी उरांव सहित कई लोग विद्यालय पहुंचे. चिकित्सकीय टीम ने बीमार पड़े बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया.
बीमार बच्चों के नाम क्रमश: रेखा कुमारी, वासुदेव साह, गंगोत्री कुमारी, सीता कुमारी और रचना कुमारी है. कहा जा रहा है कि प्रारंभिक रूप से इन्हीं 5 बच्चों ने भोजन खाया था तभी उन्हें छिपकली दिखाई दी. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति, JPSC ने 766 उम्मीदवारों को किया आमंत्रित
बता दें कि इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है. माता समिति ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे अच्छी तरह से साफ सफाई के बाद ही मध्याह्न भोजन तैयार करते हैं. छिपकली जिस तरह से दिखाई दे रही है उससे स्पष्ट है कि भोजन बनने के बाद उसमें छिपकली गिर गई होगी. इस मामले में शिक्षा विभाग जांच में जुटा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार माहवार ने कहा है कि मामले में जांच का आदेश दिया गया है. जो भी दोषी होंगा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.