ETV Bharat / state

किसके पैसे पर मौज मस्ती कर रही सरकार: दीपक प्रकाश

राज्य सरकार द्वारा हाल के समय में उठाए गए कदम को लेकर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने लोहरदगा में सरकार की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने स्पष्ट बात करते हुए कहा है कि यह जांच का विषय है कि आखिर सरकार किस के पैसे पर मौज मस्ती कर रही है. उन्होंने सभी को कानून का पालन करने की बात कही है.

Deepak Prakash questions on Hemant government picnic
Deepak Prakash questions on Hemant government picnic
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 5:17 PM IST

लोहरदगा: राज्य की वर्तमान परिस्थितियों और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार पर हमला बोला है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए आए हुए दीपक प्रकाश में सरकार पर हमला बोलते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. साथ ही जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल, राज्यपाल रमेश बैस लौटे रांची

किसके पैसे पर मौज मस्ती कर रही सरकार: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने लोहरदगा में कहा है कि आखिर किसके पैसे पर राज्य सरकार और उसके मंत्री मौज मस्ती कर रहे हैं. यह जांच होनी चाहिए. कहीं यह पैसा कोयला माफियाओं का तो नहीं है, कहीं यह पैसा शराब माफियाओं का तो नहीं है. इस बात की जांच होनी चाहिए. सरकार के मंत्री और विधायकों को प्लेन से ले जाया जाता है. उनके रहने, खाने और विशेष व्यवस्था की जाती है. यह सब आखिर क्यों हो रहा है?

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री हड़बड़ाहट में क्यों: उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून पर भरोसा रखती है और कानून पर सबको भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. आखिर मुख्यमंत्री हड़बड़ाहट में क्यों दिख रहे हैं? सरकार के मंत्री और विधायक किसके पैसे पर मौज मस्ती कर रहे हैं. इस बात की जांच गहनता से होनी चाहिए. दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने जेम्स बांड टाइप की राजनीति करने का संकल्प ले लिया है.

लोहरदगा: राज्य की वर्तमान परिस्थितियों और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर लोहरदगा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सरकार पर हमला बोला है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के विशेष प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए आए हुए दीपक प्रकाश में सरकार पर हमला बोलते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कही है. उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. साथ ही जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में बढ़ी राजनीतिक हलचल, राज्यपाल रमेश बैस लौटे रांची

किसके पैसे पर मौज मस्ती कर रही सरकार: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने लोहरदगा में कहा है कि आखिर किसके पैसे पर राज्य सरकार और उसके मंत्री मौज मस्ती कर रहे हैं. यह जांच होनी चाहिए. कहीं यह पैसा कोयला माफियाओं का तो नहीं है, कहीं यह पैसा शराब माफियाओं का तो नहीं है. इस बात की जांच होनी चाहिए. सरकार के मंत्री और विधायकों को प्लेन से ले जाया जाता है. उनके रहने, खाने और विशेष व्यवस्था की जाती है. यह सब आखिर क्यों हो रहा है?

देखें पूरी खबर

मुख्यमंत्री हड़बड़ाहट में क्यों: उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कानून पर भरोसा रखती है और कानून पर सबको भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. आखिर मुख्यमंत्री हड़बड़ाहट में क्यों दिख रहे हैं? सरकार के मंत्री और विधायक किसके पैसे पर मौज मस्ती कर रहे हैं. इस बात की जांच गहनता से होनी चाहिए. दीपक प्रकाश ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने जेम्स बांड टाइप की राजनीति करने का संकल्प ले लिया है.

Last Updated : Sep 9, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.