लोहरदगा: जिले की पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. विगत दिन भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के विनोद उरांव को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अब पुलिस ने अपराधियों की बड़ी योजना को नाकाम कर दिया है.
चोरी की कार भी बरामद
एसपी प्रियदर्शी आलोक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस और सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश राणा ने घेराबंदी करते हुए हथियार, कारतूस, चोरी की कार आदि बरामद किया है. इस बरामदगी से अपराधियों की योजना पर पानी फिर गया है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि एसपी प्रियदर्शी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी सदर थाना क्षेत्र के बेजवाली गांव के समीप आए हुए हैं. जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिसके बाद एसपी ने तत्काल बूथ निरीक्षण पर निकले सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयप्रकाश शर्मा को सूचित करते हुए अपराधियों की धर पकड़ का निर्देश दिया.
हथियार बरामद
पुलिस निरीक्षक जय प्रकाश राणा ने घेराबंदी करते हुए अपराधियों पर दबिश दी. हालांकि अपराधी पुलिस को देखकर भागने में कामयाब रहे. मौके से पुलिस ने कार से एक बैग में रखे हुए दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू, दो मोबाइल बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग में प्रेमी-प्रेमिका ने की खुदकुशी, जहर खाकर दी जान
जल्द होंगे गिरफ्तार
साथ ही कार और अपराधियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे बाइक भी बरामद किया है. शुरूआती जांच में कार में एक स्कूटी का नंबर प्लेट लगाने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.