ETV Bharat / state

लोहरदगा में 45 मवेशियों के साथ कंटेनर जब्त, तस्कर फरार

लोहरदगा में मवेशी तस्करी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 45 मवेशियों के साथ एक कंटेनर को जब्त किया है, जिसमें एक मवेशी मृत पाया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

author img

By

Published : Dec 31, 2020, 4:23 PM IST

container seized with 45 cattle in lohardaga
लोहरदगा में 45 मवेशियों के साथ कंटेनर किया जब्त

लोहरदगा: जिले के सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 45 मवेशियों के साथ एक कंटेनर को जब्त किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी

पलामू से लोहरदगा लाए जा रहे थे मवेशी

जानकारी के अनुसार मवेशियों को एक कंटेनर में भरकर पलामू के सतबरवा से लोहरदगा लाया जा रहा था, जिसकी सूचना लोहरदगा पुलिस को मिली थी. पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसके बाद सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी पिकेट के समीप ट्रक कंटेनर को रोककर जांच की, तो उसमें मवेशी पाए गए.

पुलिस ने मामले की जांच को लेकर पशुपालन विभाग का भी सहारा लिया. पशु चिकित्सक के माध्यम से जांच कराई गई, तो एक मवेशी मृत पाया गया. इसके अलावा कई मवेशी बीमार भी थे. मौका पाकर तस्कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

लोहरदगा: जिले के सदर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मवेशी तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 45 मवेशियों के साथ एक कंटेनर को जब्त किया है. हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी

पलामू से लोहरदगा लाए जा रहे थे मवेशी

जानकारी के अनुसार मवेशियों को एक कंटेनर में भरकर पलामू के सतबरवा से लोहरदगा लाया जा रहा था, जिसकी सूचना लोहरदगा पुलिस को मिली थी. पुलिस ने एक टीम का गठन किया, जिसके बाद सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी पिकेट के समीप ट्रक कंटेनर को रोककर जांच की, तो उसमें मवेशी पाए गए.

पुलिस ने मामले की जांच को लेकर पशुपालन विभाग का भी सहारा लिया. पशु चिकित्सक के माध्यम से जांच कराई गई, तो एक मवेशी मृत पाया गया. इसके अलावा कई मवेशी बीमार भी थे. मौका पाकर तस्कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.