लोहरदगा: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर संपूर्ण लॉकडाउन की मांग तेज हो गई है. जिले में आठ सामाजिक और व्यवसायिक संगठनों ने डीसी से मुलाकात कर 15 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन की मांग की है. संगठनों जनहित को लेकर डीसी से इस संबंध में आदेश जारी करने का अनुरोध किया है.
संक्रमण रोकने को लेकर बंद की मांगकोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए जिले के आठ व्यवसायिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए डीसी दिलीप कुमार टोप्पो से उनके चैंबर में मुलाकात की. उपायुक्त को केंद्रीय महावीर मंडल, लोहरदगा चेंबर ऑफ कॉमर्स, झारखंड अभिभावक संघ, झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ, कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति, जय श्रीराम समिति, सुड़ी समाज उत्तरी पूर्वी क्षेत्र और सामाजिक विचार मंच के पदाधिकारियों ने मिलकर एक मांग पत्र भी सौंपा. जिसमें विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने उपायुक्त से निवेदन किया कि लोहरदगा के हालात दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रहा है, प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आने वाले समय में स्थिति और भयावाह हो सकती है. इसे लेकर सभी संगठनों ने उपायुक्त से कम से कम 15 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक ही क्षेत्र में पाए गए 13 मरीज
उपायुक्त ने कहा कि इस विषय पर उचित निर्णय लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी. लोहरदगा में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन की मांग प्रबल हो चुकी है. संपूर्ण लॉकडाउन की मांग करने वाले सभी संगठनों को डीसी ने विचार कर कोई फैसला लेने का आश्वासन दिया है.